• September 6, 2023

तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच सीमा पर भिड़ंत, खूब चली गोलियां

तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच सीमा पर भिड़ंत, खूब चली गोलियां
Share

Pakistan-Afghanistan Border: पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक बार फिर से सीमा पर भिड़ गए हैं. तोरखाम बॉर्डर क्रॉसिंग पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई है. चारों ओर जमीन से घिरे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यात्रियों और सामान की आवाजाही तोरखाम बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए ही होती है. सूत्रों ने बताया है कि सीमा पर हुई झड़प के बाद बुधवार को बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया. 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर झड़प शुरू करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तोरखाम क्रॉसिंग पर गोलियां चलने की आवाज सुनी. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि खैबर पास के मौजूद इस क्रॉसिंग के पास जब गोलियां चलना शुरू हुईं, तो लोग जान बचाकर मौके से भाग निकले. पाकिस्तान की सेना और अफगानिस्तान के तालिबान लड़ाकों के बीच पहले भी कई मौकों पर सीमा पर झड़प हो चुकी है. 

तालिबान की वापसी से बढ़ा तनाव

तालिबान ने दो साल पहले जब सत्ता में वापसी की, तभी से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. इस्लामाबाद आरोप लगाता रहा है कि उसका पड़ोसी देश अपनी जमीन पर आतंकियों को पनाह दे रहा है. उसका कहना है कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी पाकिस्तान में आकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं. दोनों मुल्कों के बीच मौजूद सीमा पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है, जिस पर काबुल विवाद जता चुका है. 

किस बात को लेकर हुई झड़प? 

पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारी इरशाद मोहम्मद ने बताया कि तालिबान लड़ाकों ने एक ऐसे क्षेत्र में चेकपोस्ट लगाने की कोशिश की, जिसे लेकर कहा गया था कि वहां किसी भी चेकपोस्ट को स्थापित नहीं किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि जब पाकिस्तानी पक्ष की ओर से इस पर आपत्ति जताई गई तो तालिबान लड़ाकों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की बॉर्डर फॉर्स ने भी गोलियां बरसा दीं. उन्होंने बताया कि फिलहाल बॉर्डर बंद है.

तालिबान ने क्या कहा?

दूसरी ओर, तालिबान सरकार ने सीमा पर हुई झड़प के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में सूचना और संस्कृति निदेशालय के एक अधिकारी कुरैशी बदलून ने घटना पर बयान जारी किया. उनका कहना है कि अफगान सेना खुदाई वाली मशीन के जरिए अपनी पुरानी चौकी को फिर से ठीक करना चाह रही थी, लेकिन तभी पाकिस्तानी सेना ने उस पर हमला कर दिया. 

उन्होंने आगे बताया कि हमले की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन हताहतों की संख्या को उजागर नहीं किया गया है. पाकिस्तान के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर एक बजे गोलीबारी शुरू हुई. उन्होंने बताया कि फिलहाल माहौल बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण है और दोनों तरफ की सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं. 

यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे के बाद से 200 से ज्यादा पूर्व अफगानिस्तान सैन्य अधिकारी मारे गए, UN की रिपोर्ट में हुआ खुलासा



Source


Share

Related post

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
Azhar Ali Named Head Of Youth Development By Pakistan Cricket Board | Cricket News

Azhar Ali Named Head Of Youth Development By…

Share File photo of Azhar Ali.© AFP Pakistan Cricket Board (PCB) on Friday appointed former Pakistan…
Champions Trophy Was Not Enough, Now Pakistan And India On Collision Course Over IPL | Cricket News

Champions Trophy Was Not Enough, Now Pakistan And…

Share BCCI president Roger Binny, Shreyas Iyer and BCCI secretary Jay Shah© BCCI/IPL With next year’s…