• June 16, 2024

PAK vs IRE: 107 के लक्ष्य में पाकिस्तान के छूटे पसीने, जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप से ली विदाई

PAK vs IRE: 107 के लक्ष्य में पाकिस्तान के छूटे पसीने, जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप से ली विदाई
Share

Pakistan vs Ireland Full Highlights: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया है. हालांकि, 107 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए. पाकिस्तान के लिए पहले गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने कहर बरपाया और फिर बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम चट्टान बने. बाबर आजम 34 गेंद में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाक नाबाद लौटे. 

आयरलैंड से मिले 107 रनों के मामलूी से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक समय 11 ओवर में 62 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो आज भी उलटफेर हो जाएगा, लेकिन बाबर आजम ने अब्बास अफरीदी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाल दिया. पाकिस्तान को 18.5 ओवर में जीत मिली.

गेंदबाजों की मददगार पिच पर 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका पांचवें ओवर में 23 के कुल स्कोर पर लगा. सैम अयूब 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद छठे ओवर में 39 के कुल स्कोर पर मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन लौट. रिजवान ने 16 गेंद में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए. 

39 रनों पर दो विकेट गिरे तो बाबर आजम के साथ फखर जमान पर सभी की निगाहें थीं. हालांकि, फखर का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फखर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. फिर उस्मान खान 02, शादाब खान 00 और इमाद वसीम 04 रन बनाकर चलते बने. 

52 रन पर दो विकेट से पाकिस्तान का स्कोर अचानक से 62 रन पर 6 विकेट हो गया था. तब ऐसा लग रहा था कि मानो आज भी उलटफेर हो जाएगा. हालांकि, कप्तान बाबर आजम और अब्बास अफरीदी ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. अब्बास अफरीदी ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. वहीं बाबर आजम 34 गेंद में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं शाहीन अफरीदी ने सिर्फ पांच गेंद में दो छक्कों की मदद से नाबाद 13 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.



Source


Share

Related post

पहले भारत के सामने गिड़गिड़ाया और फिर धमकी देने लगा पाकिस्तान, इशाक डार ने कहा- ‘ईमानदारी से…

पहले भारत के सामने गिड़गिड़ाया और फिर धमकी…

Share Indus Water Treaty: पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत से सिंधु जल संधि (indus water treaty)…
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर सुसाइड अटैक, 13 जवान मारे गए; 10 बुरी तरह जख्मी

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर सुसाइड अटैक,…

Share Pakistani Army Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में कम…
I Love PAK से सीधे परमाणु दुश्मन… पाकिस्तान की किस हरकत से इतना नाराज हो गया अमेरिका?

I Love PAK से सीधे परमाणु दुश्मन… पाकिस्तान…

Share<p style="text-align: justify;">डोनाल्ड ट्रंप के आई लव यू का पाकिस्तान ने ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद अमेरिका…