- August 26, 2023
वनडे में बाबर आज़म ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए सबसे ज़्यादा औसत से रन, जानें भारत के आगे आंकड़े
Babar Azam ODI Batting Average Against Teams: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अब तक वनडे क्रिकेट में ज़िम्माब्बवे के खिलाफ ज़्यादा औसत से रन बनाए हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बाबर का बल्ला जमकर बोलता है. हालाकिं भारत के खिलाफ बाबर आज़म वनडे में अब तक ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आइए जानते हैं, सभी टीमें के खिलाफ वनडे में क्या कहता है बाबर का औसत.
वनडे में बाबर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अब तक खेली गईं 8 पारियों में 114.75 की औसत से 459 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने 10 पारियों में 79.67 की औसत से 717 रन बना लिए है, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. फिर नीदरलैंड के खिलाफ 3 पारियों में 74 की औसत से 222 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 पारियों में 73.5 की औसत से 558 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 पारियों में 65.38 की औसत से 523 रन और श्रीलंक के खिलाफ 9 पारियों में 62 की औसत से 496 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ खास नहीं बाबर का औसत
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 पारियों में उन्होंने 48.5 की औसत से 97 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 19 पारियों में 48 की औसत से 816 रन, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 19 पारियों में 46.67 की औसत से 840 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 4 पारियों में 41 की औसत से 164 रन, हांगकांग के खिलाफ 1 पारी में 33 की औसत से 33 रन और भारत के खिलाफ 5 पारियों में 31.6 की औसत से 158 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ बाबर ने अब तक कोई शतक और अर्धशतक नहीं लगाया है.
2 सितंबर को भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुहामुकाबला खेला जाएगा. इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा. ऐसे में बाबर आज़म के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी.
ये भी पढ़ें…
Shubman Gill: विराट कोहली नहीं शुभमन गिल ने यो यो टेस्ट में किया टॉप, स्कोर जानकर हैरान रह जाएंगे