• October 22, 2023

पाक जिंदाबाद के नारे पर रोक लगाने से बौखलाए पाकिस्तानी, कहा- ‘हमें ऐसा वर्ल्ड कप नहीं…’

पाक जिंदाबाद के नारे पर रोक लगाने से बौखलाए पाकिस्तानी, कहा- ‘हमें ऐसा वर्ल्ड कप नहीं…’
Share

Pakistan Public Reaction On Pak Jindabad: इस वक्त क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) का खुमार दुनिया के क्रिकेट प्रेमी पर चढ़ा हुआ है. इस दौरान कई देशों के प्रशंसक अपनी टीम का हौसला अफजाई करने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचते हैं. इसी बीच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में एक पाकिस्तानी फैन को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर एक पुलिसकर्मी ने रोक दिया. इस पर प्रशंसक भड़क उठा. इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम की प्रतिक्रिया जाननी चाही.

पाकिस्तानी आवाम ने नारे पर रोक लगाने पर कहा कि कोई भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता है. अगर ऐसा है तो किसी भी अन्य देश के लोगों को जिंदाबाद के नारे नहीं लगाना चाहिए. एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमें अपनी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत से वापस बुला लेना चाहिए. हमें ऐसी क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए, जहां हमारी इज्जत न हो.

कई विवाद उभर के सामने आए
आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के मैच के दौरान कई विवाद उभर के सामने आए हैं. इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जय श्रीराम के नारे लगाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम ने सवाल खड़ा किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसा करने से हमारे टीम के प्लेयर हताश हो गए, जिसकी वजह से हम मैच हार गए.

https://www.youtube.com/watch?v=GRPq3bNSUD8

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने खाने में बीफ न मिलने के बाद भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि उनके क्रिकेटरों को अगर खाने में बीफ न मिला तो उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूरा मेन्यू जारी किया था, जिसमें किसी भी क्रिकेट टीम के लिए खाने में बीफ शामिल नहीं था.

‘अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट करना भूल गए’
पाकिस्तानी आवाम ने पाक जिंदाबाद विवाद पर कहा कि हम अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट करना भूल गए हैं. भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना किया था, हमें भी उस तरह से वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए था. हमें भी भारत के अलावा श्रीलंका या अबू धाबी में क्रिकेट खेलना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: फलस्तीन के समर्थन पर बोले पाकिस्तानी, ‘अल्लाह करे कि नेस्तनाबूद हो जाए इजरायल’



Source


Share

Related post

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा पाकिस्तान, क्या है इसके पीछे इस्लामाबाद का प्लान

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा…

Share पाकिस्तान की विदेश नीति में हाल के समय में एक नया रुख देखने को मिल रहा है.…
‘पूर्व प्रधानमंत्री को जेल और सेना के हाथ में सत्ता…’, UN में भारत ने आसिम मुनीर का नाम लेकर

‘पूर्व प्रधानमंत्री को जेल और सेना के हाथ…

Share संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘लीडरशिप फॉर पीस’ विषय पर हुई खुली बहस के दौरान भारत ने…
मिडिल ईस्ट में भारत की डिप्लोमेसी, जॉर्डन किंग अब्दुल्ला से मिले PM मोदी, अम्मान से पाकिस्तान क

मिडिल ईस्ट में भारत की डिप्लोमेसी, जॉर्डन किंग…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (15 दिसंबर 2025) को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे, जिसका उद्देश्य अरब…