• May 25, 2025

‘दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता है कमाई’, बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

‘दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता है कमाई’, बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Share

अमेरिका को लेकर दिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने अमेरिका पर अपने हथियार उद्योग को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर वैश्विक संघर्षों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान दिए उनके इस बयान से दुनिया भर में अमेरिका को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है.

ख्वाजा आसिफ का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते दिख रहे हैं कि दुनिया भर में अमेरिकी 100 सालों से ये कर रहे हैं. वो दुनिया भर में लड़ाइयां करवाते हैं. उन्होंने अब तक करीब 260 युद्ध लड़े हैं, जबकि चीन ने सिर्फ 3 जंगें लड़ी हैं. 

‘अपनी जीडीपी बढ़ाने के लिए अमेरिका दुनिया में युद्ध कराता है’
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका इन लड़ाइयों से अभी तक पैसा कमा रहे हैं. अमेरिका में मिलिट्री इंडस्ट्री है और उनके कॉम्पलेक्स हैं. ये उनकी जीडीपी का मुख्य भाग है और इसलिए जीडीपी को बढ़ाने के लिए ही उन्हें जंगें करानी पड़ती हैं.

‘अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया को अमेरिका ने बर्बाद किया’
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका हमेशा 2 देशों के बीच लड़ाइयां करवाता रहता है और उनसे पैसे कमाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया में अमेरिका ने ही युद्ध कराए. ये देश पहले बहुत अमीर हुआ करते थे और अब वहां सब बर्बाद हो गया है. ये देश अब बैंक करप्ट घोषित हो गए हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका अपने सैन्य औद्योगिक परिसर को फायदा पहुंचाने के लिए युद्धों में दोनों पक्षों की भूमिका निभाता है. उन्होंने अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की एक आर्थिक मशीन से तुलना की, जो अराजकता और अस्थिरता पर चलती है.

ये भी पढ़ें:

जातिगत जनगणना पर बोले पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- ‘हमारा उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि…’




Source


Share

Related post

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…
Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells Parliament, Rejects Trump’s Claims

Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells…

Share Last Updated:July 26, 2025, 04:04 IST Minister of state for external affairs Kirti Vardhan Singh categorically denied…
Hockey: Cash-strapped Pakistan might be forced to skip FIH Pro League despite invitation | Hockey News – Times of India

Hockey: Cash-strapped Pakistan might be forced to skip…

Share Pakistan Hockey (Agency image) Pakistan’s return to top-level international hockey hangs in the balance, as financial constraints…