• June 25, 2025

I Love PAK से सीधे परमाणु दुश्मन… पाकिस्तान की किस हरकत से इतना नाराज हो गया अमेरिका?

I Love PAK से सीधे परमाणु दुश्मन… पाकिस्तान की किस हरकत से इतना नाराज हो गया अमेरिका?
Share


<p style="text-align: justify;">डोनाल्ड ट्रंप के आई लव यू का पाकिस्तान ने ऐसा जवाब दिया है, जिसके बाद अमेरिका उसे ‘परमाणु दुश्मन’ घोषित करने की सोच रहा है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि पाकिस्तान ऐसी मिसाइल विकसित कर रहा है, जो सीधे अमेरिका तक हमला कर सकती है. ये मिसाइल परमाणु संपन्न इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.&nbsp;<br />&nbsp;<br />अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका फॉरेन अफेयर्स में बताया गया कि भारत के <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> के बाद पाकिस्तान अपने परमाणु शस्त्रागार को अपग्रेड कर रहा है, जिसमें चीन उसकी मदद कर रहा है. रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया कि अगर पाकिस्तान ऐसी मिसाइल बना लेता है तो अमेरिका उसे परमाणु दुश्मन घोषित करने लिए मजबूर हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी देश जो ऐसी मिसाइल बनाता है, जिसकी रेंज में अमेरिका हो, वह अमेरिका का दोस्त नहीं हो सकता है, उसको अमेरिका के लिए खतरा या विरोधी माना जाता है. वर्तमान में रूस, चीन और उत्तर कोरिया को अमेरिका का विरोधी माना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा गया, ‘अगर पाकिस्तान ने परमाणु युक्त इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना ली तो वॉशिंगटन के पास उसको परमाणु दुश्मन मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. ऐसा कोई भी देश जिसके पास वॉशिंगटन तक मार करने वाली ICBM हो, अमेरिका का दोस्त नहीं हो सकता है.’&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु संपन्न लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर सेंक्शन लगाए थे. ये प्रतिबंध नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स और पाकिस्तान की तीन रक्षा कंपनियों पर लगाए गए थे, जो मिसाइल प्रोग्राम पर काम कर रहे थे. इनकी अमेरिका में संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया और अमेरिकी कंपनियों को उनसे व्यापार करने से रोका गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आईसीबीएम मिसाइल को न्यूक्लियर और कन्वेंशनल दोनों तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है और इनकी रेंज 5,500 किलोमीटर तक होती है. पाकिस्तान के पास अब तक कोई आईसीबीएम नहीं है. उसके पास सबसे ज्यादा रेंज वाली मिसाइल शाहीन-3 है, जिसकी रेंज 2,700 किलोमीटर है. यह जमीन से जमीन में मार करने वाली मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसका पाकिस्तान ने 2022 में टेस्ट किया था.</p>


Source


Share

Related post

Charlie Kirk killing: Asked how he was holding up, Trump gave a bizarre response about a truck – Watch – The Times of India

Charlie Kirk killing: Asked how he was holding…

Share File photo of US President Donald Trump and his ally Charlie Kirk US President Donald Trump is…
एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं पहलगाम हमले की पीड़िता, कहा- ’26 परिवारों के दुख…’

एशिया कप में भारत-PAK के मैच पर भड़कीं…

Share एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर, 2025) को होने वाले क्रिकेट…
अपने ही लोगों की जासूसी कर रहे शहबाज-मुनीर, 40 लाख फोन सर्विलांस पर, चीन से भी कनेक्शन, रिपोर्ट

अपने ही लोगों की जासूसी कर रहे शहबाज-मुनीर,…

Share अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान अपने नागरिकों पर व्यापक…