• March 4, 2024

इमरान खान के समर्थकों की नहीं रुक रही गिरफ्तारी, 100 से ज्यादा लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

इमरान खान के समर्थकों की नहीं रुक रही गिरफ्तारी, 100 से ज्यादा लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
Share

Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान के चुनाव में कथित धांधली के विरोध में रैली कर रहे जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के 100 से ज्यादा समर्थकों को पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार (03 फरवरी 2024) को यह जानकारी दी.

पार्टी संस्थापक इमरान खान के आह्वान पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ शनिवार (02 फरवरी 2024) को समूचे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किए थे.

ज्यादातर लोगों को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है जहां नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पीटीआई समर्थकों पर कार्रवाई का आदेश दिया था.

इमरान खान की पार्टी क्या बोली?

पीटीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, “लाहौर में पुलिस ने 80 कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा और गिरफ्तार कर लिया. गुजरात शहर में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के 38 शहरों और संघीय राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन हुए.”

लाहौर में पुलिस ने जीपीओ चौक और लिबर्टी चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. प्रवक्ता ने बताया कि मरियम नवाज और उनके चाचा शहबाज शरीफ के खिलाफ पिछले महीने चुनाव लड़ने वाले पीटीआई नेता मियां शहजाद फारूक और अफजाल अजीम फहट को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने दावा किया कि फारूक ने मरियम को हरा दिया था लेकिन पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नतीजे बदल दिए. उच्चतम न्यायालय की बार के पूर्व सचिव आफताब बाजवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पीटीआई के झंडे दिखाने पर खान के समर्थकों को कारों से बाहर खींचने और पीटने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्होंने सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार और रविवार को देश में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवा भी बाधित रही. पीटीआई ने चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध को रोकने के लिए ‘क्रूरतापूर्ण’ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है.

पीटीआई मध्य पंजाब के महासचिव हम्माद अजहर ने कहा, “विवादास्पद और फर्जी मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राज्य की मशीनरी का उपयोग करके फासीवाद किया है.”

 यह भी पढ़ें- यह दिग्गज नेता बनने जा रहा है पाकिस्तान के इतिहास का 33वां प्रधानमंत्री! रविवार को मिल जाएगी कुर्सी



Source


Share

Related post

‘Throw Money And They Will Do Anything’: Former Pakistan Skipper Rashid Latif Lambasts Wasim Akram, Waqar Younis Over Criticism Of Cricket Team – News18

‘Throw Money And They Will Do Anything’: Former…

Share Last Updated:March 07, 2025, 00:16 IST While legendary Pakistani players, including Akram and Younis, ripped into the…
Opinion: Opinion | Why Is Pakistan Cricket In Ruins? Because It Is Its Own Worst Enemy

Opinion: Opinion | Why Is Pakistan Cricket In…

Share There was a time when the Pakistan men’s cricket team was feared around the globe for its…
Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable celebration for Anushka Sharma wins hearts in Champions Trophy 2025 – WATCH video | – The Times of India

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma are one of India’s most loved couples. While Anushka isn’t doing many…