• March 20, 2024

पाकिस्तान के कोयला खदान में विस्फोट, 12 खनिकों की हुई दर्दनाक मौत

पाकिस्तान के कोयला खदान में विस्फोट, 12 खनिकों की हुई दर्दनाक मौत
Share

Pakistan Latest News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गैस विस्फोट का मामला सामने आया है. इस हादसे की चपेट में आने से करीब 12 खनिकों की मौत हो गई है. वहीं मौके पर जारी बचाव अभियान में सुरक्षाकर्मी करीब 8 खनिकों को बचाने में कामयाब रहे हैं. पाकिस्तान के डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक यह घटना हरनाई जिले के जरदालो इलाके की बताई जा रही है.

बलूचिस्तान के मुख्य खदान निरीक्षक अब्दुल गनी बलौच का इस घटना के बारे में कहना है कि जरदालो इलाके इलाके में जब यह घटना घटी तब खदान में करीब 20 श्रमिक मौजूद थे. गनी के मुताबिक घटनास्थल पर बुधवार सुबह तक राहत-बचाव का कार्य पूरा हो गया है. इस दौरान बचाव दल ने 12 शव बरामद किए हैं, जबकि 8 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलौच ने कहा कि रात में दो शव बरामद किए गए थे जबकि सुबह 10  और शव निकाले गए हैं. डॉन की खबर के मुताबिक प्रांत के खनन महानिदेशक अबदुल्ला शाहवानी ने भी इस हादसे के मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है. पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक प्रधानमंत्री ने घायल खनिकों को हर संभव चिकित्सा उपचार प्रदान कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने ऐसी घटनाओं को बेहद दर्दनाक और दुखद बताते हुए कहा कि सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत प्रदान करेगी। पाकिस्तान के कोयला उत्पादन में बलूचिस्तान प्रांत 50 प्रतिशत का योगदान देता है. पाकिस्तान में खदान दुर्घटनाएं आम है. यह मुख्य रूप से गैस के कारण होती हैं. वहीं, खदान श्रमिकों ने बार-बार यह शिकायत की है कि कोयला खदानों में सुरक्षा के अभाव और खराब कामकाजी परिस्थितियों के कारण लगातार ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं.

बलूचिस्तान के डुकी कोयला क्षेत्र में पिछले साल दिसंबर में एक निजी खदान में आग लग गई थी, जिसमें 2 कोयला खनिकों की मौत हो गई थी और 3 अन्य घायल हो गए थे. वहीं, सिंध के जमशोरो में सितंबर के महीने में एक कोयला खदान के धंसने से 3 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए थे. उसी साल फरवरी में डुकी और शारग कोयला क्षेत्रों में 2 कोयला खदान दुर्घटनाओं में 3 खनिक मारे गए और 4 अन्य घायल हो गए थे. हरनाई जिले में साल 2022 में कोयला खदान के अंदर गैस विस्फोट होने से 6 खनिकों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- हिंदू धर्म में ‘शक्ति’ क्या है? पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर इंडियन मुस्लिम लड़की ने कहा- जय श्री राम…



Source


Share

Related post

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’, नफरत उगलते-उगलते PAK फील्ड मार्शल आसिम मु

‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’,…

Share ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम…
दुनिया को टैरिफ के लफड़े में उलझाकर मौज ले रहे ट्रंप! कहा- US पहले से ज्यादा अमीर और पावरफुल

दुनिया को टैरिफ के लफड़े में उलझाकर मौज…

Share दुनियाभर के 96 देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाकार ट्रेड वॉर जैसी स्थिति पैदा कर दी है.…