- September 7, 2023
पाकिस्तान में बंद होगा 5000 रुपये का नोट? नोटबंदी पर मंत्री ने दिया ये जवाब
Pakistan Demonetisation Fake News: पाकिस्तान के कार्यवाहक संघीय सूचना और प्रसारण मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने गुरुवार (7 सितंबर) को सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर का खंडन किया. दरअसल, पाकिस्तान में 5,000 रुपये के नोट को बैन किए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा कर रहे है कि सरकार 5,000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोग इस अफवाह को तेजी से फैला रहे हैं कि 30 सितंबर के बाद 5,000 रुपये के नोट वैध नहीं रहेंगे, नागरिकों को इन नोटों को बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में बदलने की सलाह दी गई थी. अफवाह में यह दावा किया जा रहा था कि समय सीमा के बाद ये नोट केवल सरकारी कार्यालयों और केंद्रीय बैंक में ही स्वीकार किए जा सकते हैं.
मंत्री ने फर्जी करार दिया
मुर्तजा सोलांगी ने इस खबर को महज अफवाह बताया. सोलांगी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में अधिसूचना को फर्जी करार दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस तरह की गलत सूचना फैलाने में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी.
This is fake. The Govt of Pakistan shall act against the people spreading this kind of fake news to create chaos.
یہ جھوٹا نوٹیفکیشن ہے۔
حکومتِ پاکستان ایسے جھوٹے نوٹیفیکیشن پھیلانے والوں کیخلاف سخت کارروائی کرے گی۔
👇 pic.twitter.com/9yU3DlM5UK
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) September 7, 2023
इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी इस खबर को फेक बताया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नागरिकों से गैर-जिम्मेदाराना खबर फैलाने से बचने का आग्रह किया. साथ ही अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई.
Disseminating #FakeNews is not only unethical and illegal but it is also disservice to the nation. It is the responsibility of everyone to reject irresponsible behavior. Reject #FakeNews pic.twitter.com/bfrLn0b2Io
— Fact Checker MoIB (@FactCheckerMoIB) September 7, 2023
कैसे वायरल हुई ये खबर
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अर्थशास्त्री अम्मार खान ने सिर्फ सुझाव दिया है कि मौजूदा आर्थिक संकट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान को अपने 5,000 रुपये के नोट का चलन बंद कर देना चाहिए. उनके इस सुझाव के बाद सोशल मीडिया पर नोटबंदी की खबर वायरल होने लगी थी.