• June 17, 2023

‘पाकिस्तान में हिटलर जैसा माहौल’, PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर बोले इमरान खान

‘पाकिस्तान में हिटलर जैसा माहौल’, PTI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर बोले इमरान खान
Share

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है. पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच जबरदस्त खींचातानी चल रही है. इस दौरान पिछले महीने 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार भी किया गया, जिसके बाद से पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन भी हुए. कई PTI नेताओं को जेल में भी डाला गया.

इमरान खान ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, आज कल पाकिस्तान में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है की अगर मुल्क के किसी भी लोग का सम्बन्ध मुझसे पाया जाता है तो उस पर बेइंतहा जुल्म किया जा रहा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा माहौल से पहले ऐसा माहौल हिटलर के जमाने में था, लेकिन अब पाकिस्तान में भी हिटलर जैसा माहौल बनाकर पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुक़दमे लगा कर उन्हें जेलों में बंद कर दिया जा रहा है.

मुझे पाकिस्तान में कमजोर किया जा रहा है’
PTI चीफ इमरान खान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो PTI से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करते है. वहीं अगर उनमे से कोई भी यह कह देता है की अब में पीटीआई से संबंध तोड़ रहा हुं तो उसे बक्श दिया जाता है. ऐसा केवल मुझे पाकिस्तान में कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. मुझे जानबूझकर कर एक प्लान के तहत पकड़ा गया है. PTI  कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है. मुझे कार्यकर्ताओं ने बताया की सड़को पर हिंसा कोई और कर रहा था लेकिन हमें झूठे आरोप में फंसाकर जेलों में डाल दिया जा रहा है.

कई सहयोगी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी

पाकिस्तान में इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद देश में विरोध प्रदर्शन हुए. PTI से जुड़े हजारों समर्थक सड़कों पर बवाल काटने लगे, जिसके बाद देश की सेना ने PTI समर्थकों सहित कई नेताओं को गिरफ्तार किया. हालांकि, इमरान खान रिहा भी हो गए, लेकिन खान के कई सहयोगी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी.

ये भी पढ़ें:

Imran Khan: ‘कल शाम से मेरे प्रधान सचिव लापता हैं’, इमरान खान का बड़ा आरोप



Source


Share

Related post

चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के लिए ओपन चैलेंज, भारत के लिए है खतरा?

चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के…

Share चीन ने अपने नए और अत्याधुनिक स्टील्थ ड्रोन GJ-11 का ताजा वीडियो जारी कर ग्लोबल लेवल पर…
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, इस देश को CPC लिस्ट में डाला; क्या लगाएंगे आर्थिक प्रतिबंध?

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, इस देश को…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नाइजीरिया में ईसाई धर्म आज अस्तित्वगत खतरे का सामना…
Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel In Balochistan’s Kalat District | Exclusive Details

Deadly BLA Ambush Kills 9 Pakistani Security Personnel…

Share Last Updated:November 01, 2025, 01:19 IST The coordinated assault targeted a convoy of security forces, with fighters employing…