• June 7, 2023

‘मैं उस आंदोलन का हिस्सा हूं जो…’, जेल से रिहा हुए इमरान खान के करीबी महमूद कुरैशी

‘मैं उस आंदोलन का हिस्सा हूं जो…’, जेल से रिहा हुए इमरान खान के करीबी महमूद कुरैशी
Share

Pakistan: लगभग एक महीने की कैद के बाद मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी अडियाला जेल से रिहा हुए. इस बात की जानकारी पीटीआई ने ट्वीट कर दी. जेल से छूटने के बाद उन्होंने कहा है कि वो सबसे पहले अपनी पार्टी के मुखिया इमरान खान से मुलाकात करेंगे और उनसे कई मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे.

डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जेल से छूटने ही कुरैशी ने कहा कि वह कल (बुधवार) पार्टी प्रमुख इमरान खान से मिलेंगे और देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में अपने विश्लेषण को साझा करेंगे. कुरैशी को पिछले महीने इस्लामाबाद पुलिस ने 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद “हिंसक विरोध भड़काने” सहित कई आरोपों में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 18 मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व विदेश मंत्री की रिहाई का आदेश दिया था. कुरैशी को इससे पहले 23 मई को रिहा कर दिया गया था लेकिन पंजाब पुलिस ने अदियाला जेल के बाहर से उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया था. 

आजाद पाकिस्तान को देखना है: कुरैशी

रिपोर्ट के अनुसार, आज (मंगलवार) लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) की रावलपिंडी पीठ ने पीटीआई नेता की तत्काल रिहाई का आदेश दिया और उनके नजरबंदी के आदेश को रद्द कर दिया. जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कुरैशी ने कहा, ‘आज न्याय का झंडा मेरे हाथ में है और मैं उस आंदोलन का हिस्सा हूं जो आजाद पाकिस्तान देखना चाहता है.’ 

इमरान खान से मिलने को कहा 

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ‘मैंने एक महीना एकांत कारावास में बिताया है और बहुत सी चीजों के बारे में सोचने और समझने का मौका मिला. कल मैं इमरान खान से मिलूंगा, उन्हें अपना राजनीतिक विश्लेषण पेश करूंगा और मार्गदर्शन मांगूंगा.’

रिहा होने पर इन लोगों को धन्यवाद दिया 

कुरैशी ने अपनी रिहाई के लिए दिन-रात काम करने के लिए भगवान, उनके परिवार, पीटीआई, अदालतों और उनकी कानूनी टीम को भी धन्यवाद दिया. गौतलब है कि महमूद कुरैशी को इमरान खान का बेहद करीबी माना जाता है. इमरान की सरकार में उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था. 

ये भी पढ़ें: World Record: समुद्र के अंदर 93 दिनों तक रह.. इस शख्स ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, बढ़ गए 10 साल जीवन के भी



Source


Share

Related post

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ कितने देश, कौन-कौन खिलाफ, भारत क्या करेगा? जानें

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ…

Share गाजा संकट से जुड़े युद्धविराम प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित ‘बोर्ड…
‘दोनों परमाणु युद्ध के करीब…’, भारत-पाकिस्तान को लेकर फिर बोले ट्रंप

‘दोनों परमाणु युद्ध के करीब…’, भारत-पाकिस्तान को लेकर…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया है कि मई 2025 में भारत…
‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel Peace Prize

‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel…

Share Last Updated:January 17, 2026, 11:07 IST Trump said Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif had personally thanked him…