• July 27, 2024

करगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने लगाई क्लास तो भड़क गया पाकिस्तान, कही ये बात

करगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने लगाई क्लास तो भड़क गया पाकिस्तान, कही ये बात
Share


<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान ने लद्दाख के द्रास में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों को &lsquo;बयानबाजी&rsquo; करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि इससे कश्मीरी लोगों को दबाने के भारत के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हटा सकता.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने शुक्रवार को 25वां करगिल विजय दिवस मनाया और देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर गाथा को याद किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह आतंकवाद और छद्म युद्ध का उपयोग करके प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहा है लेकिन दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, &lsquo;&lsquo;भारतीय नेताओं के बयानबाजी से कश्मीरी लोगों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को दबाने के भारत के कठोर रवैये से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हट सकता.”<br /><br />पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, "बहसबाजी और अंधराष्ट्रवाद क्षेत्रीय शांति को कमजोर करता है और पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवादों खासकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य विवाद के समाधान के लिए पूरी तरह से विपरीत है.”</p>
<p style="text-align: justify;">करगिल विजय दिवस 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. भारतीय सेना ने करगिल की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी कार्रवाई की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत हमेशा कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है. साथ ही इस बात पर भी जोर देता है कि दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों के लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. साथ ही भारत ने हर बार यह भी साफ किया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे. उधर, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह लगातार जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश करता रहा है.&nbsp;</p>


Source


Share

Related post

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour PM Modi’s Japan Visit | Watch

Tokyo Skytree Glows In Indian Tricolour To Honour…

Share Last Updated:August 29, 2025, 23:35 IST PM Modi noted that as Asia’s two largest democracies and major…
‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- आने वाले समय…

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया…

Share मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) स्थित आर्मी वॉर कालेज में युद्ध, युद्धकला और युद्ध संचालन पर दो दिवसीय…