• June 20, 2023

टाइटैनिक का मलबा देखने गए पाकिस्तान बिजनेसमैन हुए लापता, टूरिस्ट पनडुब्बी में थे सवार

टाइटैनिक का मलबा देखने गए पाकिस्तान बिजनेसमैन हुए लापता, टूरिस्ट पनडुब्बी में थे सवार
Share

Submarine Missing: टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पर्यटकों को ले जाने वाली एक छोटी पनडुब्बी लापता है, जिसको लेकर मध्य अटलांटिक महासागर में खोज अभियान जारी है लेकिन अभी तक गायब पनडुब्बी के बारे में कुछ अता पता नहीं चल पाया है. समंदर के अंदर लापता पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार हैं. संकट की बात यह है कि पनडुब्बी के अंदर कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन शेष बचा है. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान भी सवार हैं. उनके परिवार ने पुष्टि की है कि वे बोर्ड पर हैं और लापता हैं. शहज़ादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवारों में से एक से हैं. वो एसईटीआई इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी भी हैं. ये दुनिया के प्रमुख गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है.

बेटे संग पाकिस्तानी अरबपति कारोबारी भी सवार

रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहते हैं. दाऊद 48 साल के हैं और उनके बेटे की उम्र 19 साल है. रिपोर्ट के अनुसार, लापता पनडुब्बी में ब्रिटिश अरबपति और एविएशन कंसल्टेंसी एक्शन एविएशन के अध्यक्ष हामिश हार्डिंग भी सवार हैं.  हार्डिंग ने इस यात्रा पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उसके परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह लापता हैं. 

ब्रितानी अरबपति भी जहाज पर

हामिश हार्डिंग ने सफर पर जाने से पहले अपने पोस्ट में लिखा था कि मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं टाइटैनिक के मलबे तक जाने वाले अभियान का हिस्सा हूं. इसके साथ ही पनडुब्बी के पायलट का नाम पॉल हेनरी है और वे फ्रांस के रहने वाले हैं. लापता पनडुब्बी के जसाथ उनके जान को भी खतरा बना हुआ है. 

सफर के लिए लगते हैं करोड़ों 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लापता हुई पनडुब्बी में सफर के लिए एक पर्यटक को 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की रकम चुकानी होती है. ये यात्रा न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से शुरू होती है. टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने और वापस आने की संपूर्ण डुबकी में आठ घंटे तक का समय लगता है. इसमें पांच यात्रियों के लिए 96 घंटे की जीवनरक्षक ऑक्सीजन होती है.

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा पुलिस को नदी के पास मिला लापता भारतीय छात्र का शव, बीते कई दिनों से था गायब



Source


Share

Related post

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
‘Don’t Confirm Participation In Indian Events’: Pakistan Sports Board To Federations | Exclusive Details

‘Don’t Confirm Participation In Indian Events’: Pakistan Sports…

Share Last Updated:July 26, 2025, 23:31 IST All national sports federations have to seek clearance from the PSB…
Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells Parliament, Rejects Trump’s Claims

Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells…

Share Last Updated:July 26, 2025, 04:04 IST Minister of state for external affairs Kirti Vardhan Singh categorically denied…