• June 20, 2023

टाइटैनिक का मलबा देखने गए पाकिस्तान बिजनेसमैन हुए लापता, टूरिस्ट पनडुब्बी में थे सवार

टाइटैनिक का मलबा देखने गए पाकिस्तान बिजनेसमैन हुए लापता, टूरिस्ट पनडुब्बी में थे सवार
Share

Submarine Missing: टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पर्यटकों को ले जाने वाली एक छोटी पनडुब्बी लापता है, जिसको लेकर मध्य अटलांटिक महासागर में खोज अभियान जारी है लेकिन अभी तक गायब पनडुब्बी के बारे में कुछ अता पता नहीं चल पाया है. समंदर के अंदर लापता पनडुब्बी में कुल पांच लोग सवार हैं. संकट की बात यह है कि पनडुब्बी के अंदर कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन शेष बचा है. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पनडुब्बी में पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान भी सवार हैं. उनके परिवार ने पुष्टि की है कि वे बोर्ड पर हैं और लापता हैं. शहज़ादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे अमीर परिवारों में से एक से हैं. वो एसईटीआई इंस्टीट्यूट के ट्रस्टी भी हैं. ये दुनिया के प्रमुख गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है.

बेटे संग पाकिस्तानी अरबपति कारोबारी भी सवार

रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ब्रिटेन में रहते हैं. दाऊद 48 साल के हैं और उनके बेटे की उम्र 19 साल है. रिपोर्ट के अनुसार, लापता पनडुब्बी में ब्रिटिश अरबपति और एविएशन कंसल्टेंसी एक्शन एविएशन के अध्यक्ष हामिश हार्डिंग भी सवार हैं.  हार्डिंग ने इस यात्रा पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उसके परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह लापता हैं. 

ब्रितानी अरबपति भी जहाज पर

हामिश हार्डिंग ने सफर पर जाने से पहले अपने पोस्ट में लिखा था कि मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं टाइटैनिक के मलबे तक जाने वाले अभियान का हिस्सा हूं. इसके साथ ही पनडुब्बी के पायलट का नाम पॉल हेनरी है और वे फ्रांस के रहने वाले हैं. लापता पनडुब्बी के जसाथ उनके जान को भी खतरा बना हुआ है. 

सफर के लिए लगते हैं करोड़ों 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लापता हुई पनडुब्बी में सफर के लिए एक पर्यटक को 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा की रकम चुकानी होती है. ये यात्रा न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से शुरू होती है. टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने और वापस आने की संपूर्ण डुबकी में आठ घंटे तक का समय लगता है. इसमें पांच यात्रियों के लिए 96 घंटे की जीवनरक्षक ऑक्सीजन होती है.

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा पुलिस को नदी के पास मिला लापता भारतीय छात्र का शव, बीते कई दिनों से था गायब



Source


Share

Related post

When Sachin Tendulkar became the youngest cricketer to play 100 Tests | Cricket News – Times of India

When Sachin Tendulkar became the youngest cricketer to…

Share NEW DELHI: From being the only batsman to score to score 100 international hundreds to being the…
क्या कंधार हाइजैकिंग के समय हुई थी भारत से गड़बड़ी? 25 साल बाद पूर्व RAW चीफ ने बताई सच्चाई

क्या कंधार हाइजैकिंग के समय हुई थी भारत…

Share Kandhar Hijack: नेटफ्लिक्स पर कंधार हाइजैक को लेकर आई वेब सीरीज पर काफी ज्यादा विवाद हो रहा…
आधे घंटे में सब छूमंतर! उद्घाटन के दिन पाकिस्तान के मॉल में आवाम ने मचा दी लूट, वीडियो वायरल

आधे घंटे में सब छूमंतर! उद्घाटन के दिन…

Share Pakistan Loot: पाकिस्तान के कराची में ड्रीम बाज़ार नाम के एक शॉपिंग मॉल का उद्घाटन होना था.…