• October 10, 2023

PAK vs SL: वर्ल्ड कप के सबसे बड़े रन चेज से लेकर एक मैच में चार शतक तक, पाकिस्तान-श्रीलंका…

PAK vs SL: वर्ल्ड कप के सबसे बड़े रन चेज से लेकर एक मैच में चार शतक तक, पाकिस्तान-श्रीलंका…
Share

PAK vs SL Records & Stats: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य था. बाबर आजम की टीम ने अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की शानदार शतक के बदौलत मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है.

अब तक वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया है श्रीलंका…

अब तक श्रीलंका पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाया है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका का 8 बार आमना-सामना हुआ, हर बार पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को धूल चटाई है. इस तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ जीत का सिलसिला बना रहा.

मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा शतक

पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों पर 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, मोहम्मद रिजवान 121 गेंदों पर 131 रन बनाकर नाबाद लौटे. हालांकि, इससे पहले इमाम उल हक और बाबर आजम जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को संभाल लिया. इफ्तिखार अहमद 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया

वहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. दरअसल, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के बीच 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले रिकॉर्ड सईद अनवर और वास्ती के नाम था. दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 1999 में 194 रनों की पार्टनरशिप की थी.

पहली बार वर्ल्ड कप मैच में लगे 4 शतक

इसके अलावा पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबले में 4 बल्लेबाजों ने शतक का आंकड़ा पार किया. दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किसी मैच में 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ा. वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक ने शतकीय पारी खेली. इस तरह मुकाबले में रिकॉर्ड 4 शतक लगे.

कुसल मेंडिस ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा

दासुन शनाका की टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कुसल मेंडिस ने 65 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था. कुमार संगाकारा ने वर्ल्ड कप 2015 में 70 गेंदों पर शतक जड़ा था.

इस जीत के बाद बाबर आजम ने क्या कहा?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. खसाकर, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने… उन्होंने कहा कि हम शुरूआत के 20-30 ओवर अच्छा नहीं खेले, लेकिन इसके बाद हमने वापसी की. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि कुसल मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन आखिरी ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. 

पाकिस्तानी कप्तान ने अब्दुल्लाह शफीक के लिए कही ये बात…

बाबर आजम ने कहा कि अब्दुल्लाह शफीक अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी में रनों के लिए जिस तरह की भूख दिख रही हैं, वह काबिलेतारीफ है. मैंने अब्दुल्लाह शफीक को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा, तो मुझे अच्छा लगा. इस कारण मैंने अब्दुल्लाह शफीक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की साझेदारी की बदौलत हम मैच जीतने में कामयाब रहे. इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान ने हैदराबाद के फैंस का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें-

Kusal Mendis: पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए वजह

PAK vs SL: पाकिस्तान की ‘चीटिंग’ पर भड़के क्रिकेट फैंस, बाबर आजम की टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी



Source


Share

Related post

अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने भेंट की बहुत प्यारी तस्वीर; वीडियो हुआ वायरल

अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने…

Share Virat Kohli gift Hanuman Painting: विराट कोहली चाहे न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन…
‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat Kohli ki same situation’ – says former Pakistan batsman | Cricket News – Times of India

‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat…

Share Rohit Sharma and Virat Kohli (AFP Photo) Captain Rohit Sharma and Virat Kohli have had a forgettable…
‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे…’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50…

Share Basit Ali Reaction On Rishabh Pant: पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज…