• March 13, 2025

ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान में सुसाइ़ड अटैक, हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया

ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान में सुसाइ़ड अटैक, हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
Share

Suicide Attack in Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार (13 मार्च, 2025) को दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के पास आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है. यह जानकारी जियो न्यूज ने दी. 

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अनुसार, आतंकियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान, एक आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कोर कैंप के पास एक वाहन में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

गृह मंत्री का बयान
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना के बाद कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बलूच लिबरेशन आर्मी का हमला
यह आत्मघाती हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकियों द्वारा मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किए गए हमले के कुछ दिनों बाद हुआ. गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों में हुए इस हमले में 440 यात्री सवार थे.



Source


Share

Related post