• April 25, 2025

फवाद खान से पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कर लिया था बॉलीवुड कमबैक

फवाद खान से पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कर लिया था बॉलीवुड कमबैक
Share

Mawra Hocane Comeback: पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन करने की मांग छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को इंडिया में बैन कर दिया गया है वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के प्रोजेक्ट्स भी अटक गए हैं. जहां पाकिस्तानी कलाकारों के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं वहीं सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन ने बॉलीवुड में कमबैक कर लिया है.

मावरा ने बॉलीवुड में फिल्म सनम तेरी कसम से कदम रखा था. इस फिल्म में मावरा के साथ हर्षवर्धन राणे लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी. इसी साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सनम तेरी कसम को दोबारा रिलीज किया गया तो इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट की थी अनाउंसमेंट कर दी गई है. हालांकि उसमें मावरा होंगी या नहीं इस पर मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था.

मावरा ने किया कमबैक
पाकिस्तानी कलाकारों पर उरी में हुए अटैक के बाद 2016 में बैन लगा दिया गया था. 2023 में ये बैन हटा दिया गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे थे. मावरा होकेन को म्यूजिक वीडियो का ऑफर आया था. ये गाना रिलीज भी हो चुका है.

मावरा ने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में जानकारी दी थी. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा ने गाया है. इस गाने में मावरा नजर आईं हैं. ये गाना 4 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिला है. इस गाने का नाम ‘तू चांद है’ है. तू चांद है को यूट्यूब पर अबतक 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

मावरा को फैंस किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार कर रहे थे. वो उनके फिल्म में आने का इंतजार कर रहे थे मगर अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में फिर से बैन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत, इस सिंगर संग करने जा रही म्यूजिक वीडियो, खुद शेयर की गुड न्यूज



Source


Share

Related post

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार

सुनील शेट्टी से अर्जुन कपूर तक इस पाकिस्तानी…

Share Mawra Hocane X Followers: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रही है. पहलगाम आतंकी हमले के…
पाकिस्तानी कलाकार कर सकते हैं भारत में काम? जावेद अख्तर बोले- ‘सवाल ही पैदा नहीं होता’

पाकिस्तानी कलाकार कर सकते हैं भारत में काम?…

Share Javed Akhtar On Pakistani Artists: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में रिलीज होने जा…
Pahalgam Terror Attack: Indian Film Bodies Oppose Abir Gulaal Release, Say ‘Nation Must Come First’ – News18

Pahalgam Terror Attack: Indian Film Bodies Oppose Abir…

Share Last Updated:April 24, 2025, 00:49 IST Ashoke Pandit didn’t mince words as he extended his criticism to…