- July 1, 2023
‘हम कश्मीर डिसर्व नहीं करते, भारत को दे दो’, पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल
Pakistani On PoK: भारत और पाकिस्तान जब से अलग-अलग देश बने है तब से दोनों देशों के बीच एक मुद्दा बेहद संवेदनशील रहा है. ये मुद्दा है कश्मीर. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान हमेशा से भारत पर आरोप लगाता रहता है. हालांकि, भारत कश्मीर पर हमेशा से कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देता रहा है कि वो कश्मीर के बारे में सोचना छोड़ दे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात करें तो वहां की स्थिति बेहद खराब है. यहां लोग हमेशा से पाकिस्तान से अलग होने की मांग करते रहते हैं. इसी विषय पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पाकिस्तान की जनता से कश्मीर के मुद्दे पर बात की.
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की स्थिति से लोगों से बात की. इस पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने एक शख्स से पूछा कि पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लोग भारत के साथ मिलना चाहते हैं. इस पर शख्स ने कहा कि हम कश्मीर डिसर्व नहीं करते है. हमें कश्मीर को भारत को दे देना चाहिए.
भारत हर मायने में कामयाब
पाकिस्तानी शख्स ने महिला यूट्यूबर को कश्मीर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, हमारे देश के जैसे हालात है, हमारे मुसलमान कश्मीर को डिसर्व नहीं करते हैं. हम अपने जायदाद के लिए लड़ रहे हैं. पाकिस्तान डिफॉल्ट हो चुका है. यहां के लोग राजनीतिक स्तर पर व्यस्त है. अगर हम भारत को ही कश्मीर दे दे तो वो उनके लिए कुछ ज्यादा ही बेहतर काम करेंगे. कश्मीर में हुए जी20 बैठक पर बात करते हुए शख्स ने कहा कि भारत हर तरह से कामयाब हो रहा है. मैं पीएम मोदी का फैन हूं.
https://www.youtube.com/watch?v=mV8MWnIkQd8
कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटा
भारत ने साल 2019 में ही कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटा दिया था. तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसे लेकर पाकिस्तानी विदेशी मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी ने इंटरनेशनल मंच पर बयानबाजी कर चुके है. इसी पर भारत ने हमेशा से पाकिस्तान को लताड़ लगाई और हमेशा एक ही बात समझाया है कि वो कश्मीर के बारे में सोचना छोड़ दे.
ये भी पढ़ें: