• April 30, 2025

‘अमेरिका, चीन से फिलीस्तीन तक सब भारत के साथ’, PAK जनता की बात सुनकर शहबाज शरीफ की खुलेंगी आंखे

‘अमेरिका, चीन से फिलीस्तीन तक सब भारत के साथ’, PAK जनता की बात सुनकर शहबाज शरीफ की खुलेंगी आंखे
Share

Pakistan Public on India-Pakistan Conflict : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं, सुपर पावर देश अमेरिका, इजरायल, यूनाइटेड किंगडम समेत दुनिया के कई और देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का पूर्व समर्थन करने की घोषणा कर दी है. वहीं, इस हालात में पाकिस्तान के साथ सिर्फ एक देश तुर्की खड़ा नजर आ रहा है. जबकि पाकिस्तान के खास दोस्त कहे जाने वाले चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. इसके अलावा युद्धरत फिलिस्तीन ने भी भारत के प्रति अपना समर्थन दिया है.

दुनिया के कई देशों के भारत के प्रति समर्थन और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े रुख को देखकर पाकिस्तान में खौफ की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 5 बड़े फैसले किए, जिसमें एक फैसला सिंधु नदी समझौता को स्थगित करने का था. भारत की ओर से इस समझौते को स्थगित करने से पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो गई. वहीं, भारत के साथ तनाव और युद्ध का आशंका को लेकर खुद पाकिस्तान की जनता ने ऐसी बातें कही है, जो पाकिस्तानी सरकार की आंखे खोलकर रख देगी.

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी जनता ने क्या कहा?

पाकिस्तान के यूट्यूबर शोएब चौधरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की स्थिति को लेकर पाकिस्तान की आवाम से सवाल किए. शोएब ने पाकिस्तानी आवाम से सवाल किया पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो इसमें पाकिस्तान की क्या स्थिति रहेगी. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “भारत पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. भले ही छोटे पैमाने पर करे लेकिन वो जरूर करेगा.”

पाकिस्तानी की इमेज दुनिया में उतनी खास नहीं

शख्स ने कहा, “भारत की विदेश नीति बहुत मजबूत है. पहलगाम हमले के बाद अमेरिका, इजरायल समेत दुनिया के कई पावरफुल देशों ने इसकी निंदा भी की और बकायदा भारत को समर्थन देने तक की घोषणा की है. वहीं, जब कुछ महीने पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस का मामला सामने आया था, तब दुनिया के किसी भी देश में इस पर टिप्पणी नहीं की थी. यहां तक पाकिस्तान के दोस्त कहे जाने वाले चीन के राष्ट्रपति तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. इससे साफ पता चलता है ग्लोबल स्तर पर भारत की मजबूती क्या है.

शख्स ने कहा, “इस वक्त जब भारत से तनाव की स्थिति है, ऐसे समय में दुनिया का सिर्फ एक देश (तुर्की) पाकिस्तान के साथ खड़ा है. जबकि बाकी सारे भारत को सपोर्ट कर रहे हैं.” पाकिस्तान की ओर से न्यूक्लियर अटैक करने के सवाल पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि ऐसी बातें करने वाले बेवकूफ हैं. आप न्यूक्लियर बम की बात कर रहे हैं. ऐसा थोड़ी है कि आप परमाणु बम मारेंगे और आपको आराम से मारने दिया जाएगा.”

जंग लड़ने की पाकिस्तान की हालात नहीं

पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “पाकिस्तान की जंग लड़ने के हालात नहीं है. पाकिस्तान एक दिन भी भारत के साथ जंग को अफोर्ड नहीं कर सकता है. पाकिस्तान के पास इस वक्त 9 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी है, जबकि भारत की इकोनॉमी 800 बिलियन डॉलर की है. इसके अलावा पाकिस्तान की मिलिट्री भी भारत की कुल सेना की आधी भी नहीं है.”



Source


Share

Related post

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी की ‘दोस्ती’ पर शशि थरूर ने कह दी बड़ी बात

‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी…

Share कांग्रेस के सांसद और लेखक शशि थरूर ने अमेरिका और भारत के बीच हालिया ट्रंप- मोदी के…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…