• August 1, 2024

ओलंपिक 2024 में दो भारतीयों की टक्कर! प्रणॉय और लक्ष्य आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी

ओलंपिक 2024 में दो भारतीयों की टक्कर! प्रणॉय और लक्ष्य आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी
Share

Paris Olympics 2024 Badminton HS Prannoy vs Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय एथलीटों और प्रशंसकों के लिए एक अलग ही मोड़ लेकर आया है. जो किसी ने कभी नहीं सोचा था, वह अब होने जा रहा है. भारतीय बैडमिंटन की दो सबसे बड़ी उम्मीदें एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में आमने-सामने होंगे. यह ऐसा मुकाबला है जिसे कोई भी भारतीय प्रशंसक नहीं देखना चाहता था. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अब एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे.

प्रणॉय और लक्ष्य हैं शानदार फॉर्म में
लक्ष्य सेन ने इस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी जीत की संभावना काफी ज्यादा है. लेकिन एचएस प्रणॉय भी कम नहीं हैं. लक्ष्य सेन ग्रुप एल का हिस्सा थे, जबकि एचएस प्रणॉय ग्रुप के का हिस्सा थे. सभी को अपने-अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेलने थे. लेकिन लक्ष्य सेन का एक मैच डिलीट हो जाने की वजह से उन्हें तीन मैच खेलने पड़े.

  • लक्ष्य सेन: ओलंपिक 2024 के ग्रुप स्टेज में लक्ष्य सेन का पहला मैच 27 जुलाई को केविन कॉर्डन से हुआ था. जिसे लक्ष्य ने 21-8 और 22-20 से जीता था. बाद में इस मैच को हटा दिया गया था. इसके बाद लक्ष्य सेन का दूसरा मैच 29 जुलाई को जूलियन कैरागी से हुआ था. जिसे लक्ष्य ने 21-19 और 21-14 से जीता था. इसके बाद लक्ष्य सेन का तीसरा मैच 31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी से हुआ. जिसे लक्ष्य 21-18 और 21-12 से जीतने में सफल रहे थे.
  • एचएस प्रणॉय: एचएस प्रणॉय का ओलंपिक 2024 के ग्रुप स्टेज में पहला मैच 28 जुलाई को फैबियन रोथ के खिलाफ था. प्रणॉय इस मैच को 21-18 और 21-12 से जीतने में सफल रहे. इसके बाद एचएस प्रणॉय का दूसरा मैच 31 जुलाई को ले डुक फाट के खिलाफ था. प्रणॉय को इस मैच के तीनों सेट खेलने पड़े. ले डुक फाट ने पहला सेट 21-16 से जीता. इसके बाद प्रणॉय अगले दो सेट 21-11 और 21-12 से जीतने में सफल रहे.

लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणॉय हेड-टू-हेड
इंडिया ओपन 2022 से लेकर इंडिया ओपन 2023 तक लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय सात बार आमने-सामने हुए हैं. जिसमें लक्ष्य सेन का पलड़ा भारी रहा है. लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणॉय को चार बार हराया है, जबकि एचएस प्रणॉय ने लक्ष्य सेन को तीन बार हराया है. दोनों इससे पहले इंडिया ओपन 2023, मलेशिया ओपन 2023, डेनमार्क ओपन 2022, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022, इंडोनेशिया ओपन 2022, जर्मन ओपन 2022, इंडिया ओपन 2022 टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के भाले का कितना होता है वजन? जानें कीमत और खासियत सबकुछ



Source


Share

Related post

‘Must Continue Competitive Weightlifting’: Mirabai Chanu Has Unfinished Business – News18

‘Must Continue Competitive Weightlifting’: Mirabai Chanu Has Unfinished…

Share Last Updated: September 18, 2024, 14:54 IST Mirabai Chanu was among India’s medal hopefuls at the Paris…
सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर भारत ने जमाया कब्जा, नवदीप और सिमरन शर्मा ने किया कमाल

सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर भारत ने जमाया…

Share Navdeep And Simran Sharma Silver And Bronze Medal: पेरिस पैरालंपिक के 10वें दिन भारत को पहला मेडल…
सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड किया कायम

सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल,…

Share<p style="text-align: justify;">पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल 7 मेडल आ चुके हैं. अब…