• July 31, 2024

7 महीने की प्रेग्नेंट, फिर भी पेरिस ओलंपिक में लिया हिस्सा; इस एथलीट के खुलासे से दुनिया हैरान

7 महीने की प्रेग्नेंट, फिर भी पेरिस ओलंपिक में लिया हिस्सा; इस एथलीट के खुलासे से दुनिया हैरान
Share

7 Month Pregnant Olympian Nada Hafez at Paris 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कई घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. इन्हीं में से एक तीसरे दिन सामान्य सेबर मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें इजिप्ट और संयुक्त यूनाइटेड स्टेट के बीच महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर की टेबल ऑफ 32 में मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में इजिप्ट की फेंसर जीतने में सफल रही. इसके बाद इजिप्ट और दक्षिण कोरिया के बीच महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर की टेबल ऑफ 16 में मुकाबला हुआ. लेकिन इसमें इजिप्ट की फेंसर को दक्षिण कोरियाई फेंसर से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद मिस्र की एक फेंसर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. वो इजिप्ट की फेंसर थीं नाडा हाफिज.

क्यों सुर्खियों में आई नाडा हाफिज
महिलाओं की व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा के टेबल ऑफ 16 में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से हारने के बाद नाडा हाफिज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट हैं. मैच के कुछ घंटों बाद नाडा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- “7 महीने की गर्भवती ओलंपियन! जो आपको पोडियम पर दो खिलाड़ी दिख रहे थे, वास्तव में वे तीन थे! मैं, मेरी प्रतिस्पर्धी और मेरी आने वाली छोटी बच्ची!”

नाडा हाफिज ने अपने पोस्ट में लिखा- “मेरे बच्चे और मैंने शारीरिक और भावनात्मक दोनों चुनौतियों का सामना किया. गर्भावस्था का रोलरकोस्टर अपने आप में कठिन है, लेकिन जीवन और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने की लड़ाई बेहद कठिन थी, लेकिन यह सब इसके लायक था.”

नाडा ने अपने पति और परिवार का किया शुक्रिया अदा
नाडा हाफिज ने अपने पति और परिवार का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका पूरा साथ दिया. नाडा अपने पोस्ट में लिखती हैं- “मैं यह पोस्ट लिख रही हूं ताकि कह सकूं कि अंतिम 16 में अपनी जगह सुरक्षित करने पर मुझे गर्व है! मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति और अपने परिवार का भरोसा मिला, जिससे मैं यहां तक पहुंच पाई. यह विशेष ओलंपिक अलग था, तीन बार ओलंपियन लेकिन इस बार एक छोटे ओलंपियन को साथ लेकर!”


पहला मैच जीतकर दूसरा मैच हार गई नाडा हाफिज
नाडा हाफिज ने अपने पहले मैच में अमेरिका की एलिजाबेथ टार्टाकोव्स्की को 15-13 से हराया. लेकिन दूसरे मैच में कोरिया की जिओन हायोंग से 7-15 से हार गईं. यह नाडा की तीसरी ओलंपिक प्रतियोगिता थी.

यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: ‘शूटर विधायक हैं हमारे…’, बिहार की महिला विधायक पेरिस ओलंपिक 2024 में साधेगी पदक पर निशाना




Source


Share

Related post

‘Great day’: Donald Trump announces Israel-Hamas ‘sign off’ on first stage of US-brokered Gaza peace deal; thanks mediators – The Times of India

‘Great day’: Donald Trump announces Israel-Hamas ‘sign off’…

Share US President Donald Trump on Wednesday said Israel and Hamas have formally signed off on the first…
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
Egypt says negotiations between Israel, Hamas on next phase of Gaza ceasefire have begun

Egypt says negotiations between Israel, Hamas on next…

Share Negotiations between Israel and Hamas on the next phase of the Gaza ceasefire began on Thursday (February…