• July 28, 2024

भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत, न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह हराया

भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत, न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह हराया
Share

Paris Olympics 2024 IND vs NZ Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की. बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक रहे इस मैच ने अंत तक सभी भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाए रखीं. ओलंपिक 2024 के हॉकी इवेंट में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से था. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपनी ताकत का एहसास कराया. यह मैच कभी भारत के पक्ष में जा रहा था तो कभी न्यूजीलैंड के पक्ष में, लेकिन चौथे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में भारत गोल करके मैच 3-2 से जीतने में सफल रहा.

पहले क्वार्टर में हावी रहा न्यूजीलैंड
शुरुआती मिनटों में न्यूजीलैंड का दबदबा रहा. पेनल्टी कॉर्नर की मदद से सैम लेन ने 8वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने लगातार प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया.

दूसरे क्वार्टर में भारत की वापसी
दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी रणनीति बदली और तेजी से खेला. नतीजतन, 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत को गोल मिल गया. हालांकि, न्यूजीलैंड ने रेफरी से रिव्यू मांगा, लेकिन वे असफल रहे. जिसके बाद हाफ टाइम तक भारत न्यूजीलैंड से 1-1 की बराबरी करने में सफल रहा.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त
हाफ टाइम के तुरंत बाद 34वें मिनट में मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने करीब से गोल करके भारत को बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन श्रीजेश दीवार की तरह खड़े रहे और न्यूजीलैंड के पांचों पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं होने दिया. जिसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत 2-1 की बढ़त लेने में कामयाब रहा.

रोमांचक रहा चौथा क्वार्टर
चौथे क्वार्टर में भारत के मजबूत डिफेंस के बावजूद श्रीजेश रिबाउंड क्लियर नहीं कर पाए, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने स्कोर बराबर कर दिया. ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन 59वें मिनट में न्यूजीलैंड के फाउल पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मौके का फायदा उठाते हुए गोल किया और भारत को 3-2 से जीत दिला दी.

भारत का अगला मैच कब?
भारत अब पूल बी में तीसरे स्थान पर है, जबकि बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया पहले और दूसरे स्थान पर हैं. भारत का अगला मैच 29 जुलाई को अर्जेंटीना से होगा. पूल बी की टॉप चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें:
Indian Hockey Olympic Medals List: ओलंपिक में हॉकी इंडिया की है गोल्डन हिस्ट्री, 8 स्वर्ण के साथ देखें कितने जीते हैं पदक




Source


Share

Related post

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
Sadhus And Saints In Ayodhya Celebrate The Victory Of Team India In Champions Trophy 2025 | N18S News18

Sadhus And Saints In Ayodhya Celebrate The Victory…

ShareSadhus And Saints In Ayodhya Celebrate The Victory Of Team India In Champions Trophy 2025 | N18S News18…
7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy Titles – News18

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy…

Share Last Updated:March 10, 2025, 00:26 IST Here’s a look at seven players who have won the ICC…