• December 14, 2023

‘हमारे एक सांसद को निष्कासित कर दिया, प्रताप सिम्हा को क्यों नहीं’, TMC ने की मांग

‘हमारे एक सांसद को निष्कासित कर दिया, प्रताप सिम्हा को क्यों नहीं’, TMC ने की मांग
Share

Parliament Smoke Attack: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले पर विपक्ष केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है. इस मामले को लेकर सदन आज गुरुवार (14 दिसंबर) को सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा को संसद से निष्कासित करने की मांग की है.

टीएमसी सांसद काकोली घोष और डोला सेना ने कहा कि हमारे सांसद को एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निष्कासित कर दिया लेकिन बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के लिए कोई एथिक्स कमेटी नहीं बनाई गई. आखिर उन्हें निष्कासित क्यों नहीं किया गया.

क्या कहा टीएमसी सांसदों ने?

काकोली घोष ने कहा, “ये बेहद ख़तरनाक था. ऐसा लगा कि ये आतंकी हमला था. ये स्मोक बायो केमिकल वॉर भी हो सकता था. बड़ी बात ये कि एक भी सिक्योरिटी पर्सन अंदर नहीं था. सिक्योरिटी 30-40 मिनट बाद आयी. आख़िर इस नई बिल्डिंग को खोलने की इतनी जल्दी क्या थी? आख़िर सांसद को निष्कासित क्यों नहीं किया गया. ये इंटेलिजेंस की नाकामी थी. दिल्ली पुलिस की नाकामी थी. अगर ये प्लास्टिक डेटोनेटर होता तो क्या होता?”

वहीं डोली सेन ने कहा, “पुरानी संसद बेहतर थी. आर्किटेक्चर बेहतर था. नई पार्लियामेंट बहुत नीची है. जम्प करना आसान है. दोनों में बहुत फर्क है. आख़िर नई संसद के लिए इतनी जल्दबाज़ी क्यों की गई. आख़िर एथिक्स कमेटी क्यों चुप है. प्रताप सिम्हा की मोदी की के साथ तस्वीर भी है. उन्हें निष्कासित क्यों नहीं किया जा रहा है. मोदी जी, अमित शाह को ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी. गृह मंत्री को बयान देना पड़ेगा.”

उन्होंने आगे कहा,  “2024 चुनाव से पहले ये सब जल्दी-जल्दी में किया गया. अगर संसद में यह हालत है तो आम आदमी का क्या होगा इस देश में. प्रताप सिन्हा को निलंबित किया जाए. ब्रीच ऑफ सिक्योरिटी हुआ है तो हमारा फर्ज है कि सवाल उठाएं. वेल में जाना हमारा अधिकार. वो सस्पेंड करें. हमारी आवाज बंद नहीं कर सकते. हमारे एक सांसद को ब्रीच ऑफ सिक्योरिटी में एक्सपेल किया तो इनके एमपी को एक्सपेल क्यों नहीं किया.”

ये भी पढ़ें: Derek O’Brien Suspension: राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड, सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर हुआ एक्शन, पूरे सत्र में नहीं हो सकेंगे शामिल



Source


Share

Related post

BJP Appoints State In-charges, Retains Most Office-bearers – News18

BJP Appoints State In-charges, Retains Most Office-bearers –…

Share Last Updated: July 05, 2024, 19:48 IST The BJP appointed its in-charges and co-incharges for states. (PTI)…
‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता है तो फिर…’ पीएम मोदी से क्या बोले विराट कोहली

‘कहीं न कहीं आपका अहंकार ऊपर आ जाता…

Share Virat Kohli With PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत टीम इंडिया का खिलाड़ी भारत पहुंचे. गुरूवार…
‘सेना बताए कि 98 लाख कैसे बने?’ अग्निवीर अजय कुमार को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल

‘सेना बताए कि 98 लाख कैसे बने?’ अग्निवीर…

Share Congress On Army Claim: कांग्रेस के एक्स सर्विस मैन विभाग के चेयरमैन रोहित चौधरी ने गुरुवार (04…