• January 21, 2023

‘कांग्रेस में बीजेपी के भेदिया थे सुनील जाखड़’, जानें प्रताप सिंह बाजवा ने ऐसा क्यों कहा

‘कांग्रेस में बीजेपी के भेदिया थे सुनील जाखड़’, जानें प्रताप सिंह बाजवा ने ऐसा क्यों कहा
Share

Partap Singh Bajwa Remark Over Sunil Jakhar: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को ‘भेदिया’ (Mole) करार देते हुए निशाना साधा है. शनिवार (21 जनवरी) को बाजवा ने कहा कि सुनील जाखड़ जब कांग्रेस (Congress) में थे तब भी बहुत से लोग जानते थे कि वह बीजेपी (BJP) के ‘भेदिया’ हैं जो पार्टी को अस्थिर करने के लिए काम कर रहे हैं.

एक दिन पहले जाखड़ ने बाजवा पर मनमोहन सिंह को ‘छद्म’ प्रधानमंत्री कहने का आरोप लगाया था जिसके बाद बाजवा की यह टिप्पणी आई है.

प्रताप सिंह बाजवा का बयान

पंजाब में विपक्ष के नेता बाजवा ने एक बयान में कहा, ‘‘जब जाखड़ कांग्रेस पार्टी में थे तब भी पार्टी के भीतर सभी इस तथ्य को जानते थे कि वह बीजेपी की कठपुतली और भेदिया हैं.’’

बाजवा ने आरोप लगाया, ‘‘कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनके करीबी संबंध भी जगजाहिर थे और कैसे दोनों ने कांग्रेस पार्टी को अस्थिर करने के लिए बीजेपी के साथ गुपचुप तरीके से साठगांठ की, यह कोई रहस्य नहीं है.’’

‘नहीं चाहते कि राहुल गांधी को पीएम के रूप में पेश किया जाए’

बाजवा ने कहा, ‘‘सबसे पहले बीजेपी में जाखड़ और उनके जैसे दो चेहरे रखने वाले कपटी और पाखंडी नेताओं ने राहुल गांधी की पगड़ी के रंग पर उंगली उठाने जैसे महत्वहीन मुद्दों को तूल देकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने की कोशिश की.’’ बाजवा ने कहा, ‘‘अब वही लोग यात्रा की सफलता से बौखलाए हुए हैं और नहीं चाहते कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया जाए.’’

राम रहीम को लेकर भी साधा जाखड़-अमरिंदर सिंह पर निशाना

कादियान से विधायक ने रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल देने पर चुप रहने के लिए जाखड़ और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की भी आलोचना की. राम रहीम सिंह 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद शनिवार को हरियाणा की रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा हो गया.

बीजेपी-अकाली दल ने बाजपा पर लगाया था ये आरोप

बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को बाजवा पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि उन्होंने मनमोहन सिंह को ‘छद्म’ प्रधानमंत्री कहकर सिखों और पंजाब के लोगों का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: एक्शन में खेल मंत्रालय, WFI के कामकाज पर लगाई रोक, अतिरिक्त सचिव भी सस्पेंड



Source


Share

Related post

नेहरू, इंदिरा, मनमोहन, अटल, मोदी या…देश का अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? सर्वे ने चौंकाया

नेहरू, इंदिरा, मनमोहन, अटल, मोदी या…देश का अब…

Shareनेहरू, इंदिरा, मनमोहन, अटल, मोदी या…देश का अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? सर्वे ने चौंकाया Source…
पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, राहुल गांधी ने नम आंखों से किया विदा

पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी,…

ShareManmohan Singh Death: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, राहुल गांधी ने नम आंखों से किया…
US-India relations today because of Manmohan Singh’s strategic vision: Joe Biden joins India in grieving the loss of former PM – Times of India

US-India relations today because of Manmohan Singh’s strategic…

Share Source: archivespmo.nic.in NEW DELHI: The White House on Saturday issued a statement from US President Joe Biden,…