• November 18, 2023

IND vs AUS Final: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर देंगे सन्नाटा…’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई..

IND vs AUS Final: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर देंगे सन्नाटा…’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई..
Share

Pat Cummins Statement: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले कंगारु कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को मिलने वाले सपोर्ट के अलावा खिताबी मुकाबले पर अपनी बात रखी. पैट कमिंस ने कहा कि स्पोर्ट्स में घरेलू टीम को सपोर्ट मिलना कोई नई बात नहीं है. लेकिन विपक्षी टीम होने के नाते अपने खेल से स्टेडियम में सन्नाटा पसार देने से ज्यादा सुखद और संतुष्टि भरा शायद कुछ नहीं हो सकता. हमारा लक्ष्य यही रहने वाला है.

‘हम भारतीय सरमजीं पर काफी क्रिकेट खेलते हैं, मसलन…’

पैट कमिंस ने कहा कि हम भारतीय सरमजीं पर काफी क्रिकेट खेलते हैं, मसलन 1,32,000 दर्शकों के सामने शोर में खेलना कोई नया अहसास नहीं है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस स्तर पर यह शायद उससे कहीं अधिक होगा, जिसका हमने पहले अनुभव किया है. कंगारु कप्तान ने कहा कि यह बड़ा मुकाबला होने वाला है. कुछ समय पहले तक हम सभी बच्चे थे, कुछ महान टीमों को 1999, 2003, 2007 वर्ल्ड कप चैंपियन बनते देखा.

‘कल हमारे सामने वह अवसर है जो वाकई रोमांचक होने वाला है…’

पैट कमिंस कहते हैं कि कल हमारे सामने वह अवसर है जो वाकई रोमांचक होने वाला है. बतौर कप्तान इन शानदार खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी उठाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. बताते चलें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 खिताब अपने नाम किया था. पैट कमिंस उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारु टीम वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है, वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS Final: रोहित शर्मा को टॉस विवाद में फंसाने वाले पाकिस्तानियों को वसीम जाफर ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में अपना ‘स्पेशल लक’ साथ लेकर आएगी ऑस्ट्रेलिया, क्या टीम इंडिया के लिए कठिन होगा मुकाबला?



Source


Share

Related post

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…
Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…