• August 22, 2024

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘परेशान हो जाती ह

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘परेशान हो जाती ह
Share

Patralekhaa On Pregnancy Rumours: राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में वरुण शर्मा, जस्सी गिल, सनी सिंह, मनजोत सिंह, पत्रलेखा पॉल और इशिता राज शर्मा ने अहम रोल निभाया था. वहीं काफी टाइम से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी रूमर्स भी पहले हुए हैं. ऐसे में पत्रलेखा ने फाइनली चुप्पी तोड़ते हुए प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बात की है.

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर पत्रलेखा ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल Gallata इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की और कहा कि ये रूमर्स उन्हें परेशान कर देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “जब मेरा पेट फूला हुआ दिखता है, तो मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं एक लड़की हूं और मेरी लाइफ में भी ऐसे दिन आते हैं, जो रियली में हैप्पी नहीं होते हैं. मैं जैसी चाहती हूं वैसी दिखती हूं. शुरुआत में , मैं इससे परेशान हो गई और मैंने कमेंट्स पढ़ना भी बंद कर दिया है, मैं बस अपनी तस्वीरें देखती हूं और नेक्स्ट पर चली जाती हूं.’

पत्रलेखा ने आगे कहा कि जब भी वह अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो वह पैपराज़ी से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे उन्हें क्लिक ना करें और वे रिस्पेक्टफुली मान जाते हैं.

 


प्रेग्नेंसी रूमर्स से घबराहट महसूस होती है
सिटीलाइट्स एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें घबराहट महसूस हो रही है क्योंकि उन्हें पता है कि जैसे ही लोग वीडियो को ऑनलाइन शेयर करेंगे, लोग नीचे 100 बातें लिखेंगे, जैसे, ‘ओह, वह प्रेग्नेंट है, ‘राजकुमार राव की पत्नी.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ “मुझे ऐसा लगा, यह क्या है? उन्हें इस बात से दिक्कत है कि आप क्या पहनते हैं, क्या नहीं पहनते हैं या आपके बाल ठीक से बने हैं या नहीं. मुझे लगता है कि यह इसी के साथ आता है.’

बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस जोड़ी ने पहले फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम किया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. बाद में, उन्होंने वेब सीरीज़ बोस: डेड/अलाइव पर भी साथ काम किया.

 


पत्रलेखा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पत्रलेखा अब ‘फुले’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म ने उन्होंने ह महान सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभाई है. अपकमिंग फिल्म में प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी ‘स्त्री 2’, जानें- ‘वेदा’-‘खेल खेल में’ सहित बाकी फिल्मों के हफ्ते भर की कलेक्शन रिपोर्ट




Source


Share

Related post

राजकुमार राव से संजय मिश्रा तक, इन स्टार्स ने आज लगाई संगम में डुबकी

राजकुमार राव से संजय मिश्रा तक, इन स्टार्स…

Share 26 लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये किए अटैच, ED ने इस कंपनी के…
Archana Puran Singh suffers accident on set, undergoes surgery; son Aaryamann moved to tears | Hindi Movie News – The Times of India

Archana Puran Singh suffers accident on set, undergoes…

Share Archana Puran Singh recently suffered a severe accident while shooting for a project in Virar, Mumbai. The…
अकाय, लारा और वेदाविद, ये रहे इस साल पैदा हुए सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नाम, जानें सभी का मतलब

अकाय, लारा और वेदाविद, ये रहे इस साल…

Share Year Ender 2024: साल 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और नया साल दस्तक देने को…