• February 5, 2024

हमारे खिलाफ नहीं की जा रही फेमा उल्लंघन की जांच, पेटीएम ने फिर दिया स्पष्टीकरण

हमारे खिलाफ नहीं की जा रही फेमा उल्लंघन की जांच, पेटीएम ने फिर दिया स्पष्टीकरण
Share

FEMA Accusations: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने सोमवार को फिर से कहा है कि उनके खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा कि वन 97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम, पेटीएम पेमेंट्स बैंक या उसकी किसी भी सहयोगी कंपनियों के खिलाफ ऐसी कोई भी जांच नहीं की जा रही है. इस संबंध में मीडिया एवं सोशल मीडिया में आ रही विभिन्न रिपोर्ट्स अफवाहों और अनुमानों पर आधारित हैं. कंपनी ने रविवार को भी बयान जारी कर ईडी जांच की खबरों को अफवाह बताया था. 

ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें

कंपनी ने हुए कहा कि ईडी या फेमा (FEMA) कानून के उल्लंघन की जांच से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स गलत जानकारी पर आधारित हैं. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसी किसी भी जानकारी को गलत माना जाए. कंपनी ने अपने आधकारिक बयान में कहा कि हम ऐसी खबरों से अपने कस्टमर्स, शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स को बचाने का प्रयास करते रहेंगे. आगे भी कंपनी आपको जानकारी देती रहेगी.

ईडी जांच का किया जा रहा दावा 

सोमवार को रॉयटर्स ने दो वरिष्ठ सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) पेटीएम के साथ ही वन 97 कम्यूनिकेशंस द्वारा चलाए जा रहे प्लेटफॉर्म्स की जांच कर रही है. ईडी पता लगा रही है कि इस मामले में फॉरेन एक्सचेंज नियमों (Foreign Exchange Management Act) का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. सूत्रों ने दावा किया था कि जांच करने वालों ने अभी तक पेटीएम से संपर्क नहीं किया है.

रविवार को ईडी जांच के दावों का किया था खंडन

रविवार को कंपनी ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा वन 97 कम्युनिकेशंस, इसकी सहयोगी कंपनियों या फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जैसे किसी भी आरोप में कोई जांच नहीं की जा रही है. हालांकि, कुछ समय पहले हमारे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोगों के खिलाफ ईडी की जांच की गई थी. इस संबंध में कंपनी ने ईडी को पूरा सहयोग दिया था. हमने हमेशा अधिकारियों को पूरी मदद दी है. कंपनी ने कहा कि हम भारतीय कानूनों का पूरा पालन करते हैं. साथ ही हर नियामकीय आदेश को पूरी गंभीरता से लेते हैं. मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी ऐसी गलत जानकारी दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें 

Paytm Crisis: पता नहीं हमसे कहां गलती हो गई, पेटीएम सीईओ ने कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा बताया



Source


Share

Related post

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट से दूसरे में करा सकेंगे ट्रांसफर, जानें क्या है डी-रेमिट फीचर?

अब एनपीएस फंड को आसानी से एक अकाउंट…

Share पहले NPS फंड को ट्रांसफर कराने के लिए सब्सक्राइबर को कई कागजी कार्रवाइयों से से होकर गुजरना…
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के लिए किया पीरियड लीव का ऐलान

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन महिला कर्मचारियों के…

Share Larsen & Toubro: भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन…
SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को मिली बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, FIR पर लगी रोक

SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को…

Share बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एक विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी…