• February 5, 2023

जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की परवेज मुशर्रफ ने की थी तारीफ, जानें क्या दी थी सलाह

जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की परवेज मुशर्रफ ने की थी तारीफ, जानें क्या दी थी सलाह
Share

Pervez Musharraf MS Dhoni Team India: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. मुशर्रफ की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह और मुशर्रफ की एक मुलाकात काफी खास रही थी. मुशर्रफ ने धोनी से मिलने के दौरान उनके लंबे बालों की तारीफ की थी. यह किस्सा इतना चर्चित रहा है कि अभी भी किसी न किसी मौके पर सामने आ ही जाता है.

दरअसल भारतीय टीम 2005-06 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इस दौरे का तीसरा वनडे मैच लाहौर के दद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. धोनी ने इस मैच में 46 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए थे. उन्होंने 13 चौके जड़े थे. धोनी की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसी मैच के बाद मुशर्रफ ने धोनी के बालों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ”अगर आप मेरी सलाह मानें तो इस हेयरकट में बहुत अच्छे लगते हैं और बाल मत कटवाना.” 

बता दें कि परवेज मुशर्रफ का जन्म भारत में ही हुआ था. उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. मुशर्रफ की मां ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. मुशर्रफ के पिता ब्रिटिश हुकूमत में बड़े पद पर थे. इसी वजह से उनका परिवार काफी सम्पन्न था. मुशर्रफ के परिवार की दिल्ली में एक बड़ी कोठी भी थी. मुशर्रफ की मां साल 2005 में भारत आई थीं. इस दौरान वे लखनऊ, अलीगढ़ और दिल्ली में घूमीं थीं. उनकी भारत के साथ काफी अच्छी यादें रही हैं. 

 

यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi Nikah: शाहीन के निकाह में शामिल नहीं हुए हारिस राउफ और वसीम अकरम, जानें क्या रहा कारण




Source


Share

Related post

‘Most embarrassing, humiliating moment’: Team India under fire after shock whitewash at home | Cricket News – Times of India

‘Most embarrassing, humiliating moment’: Team India under fire…

Share Virat Kohli scored 4 and 1 in the two innings of the third Test (PTI photo) NEW…
MS Dhoni’s helicopter, Ravindra Jadeja’s sword! Have Chennai Super Kings announced their retained players before the deadline? | Cricket News – Times of India

MS Dhoni’s helicopter, Ravindra Jadeja’s sword! Have Chennai…

Share Ravindra Jadeja and MS Dhoni (Image credit: BCCI/IPL) NEW DELHI: As the IPL 2025 retention deadline nears,…
‘Tumko kuch nahi pata hai’: When Sakshi ‘taught’ MS Dhoni about a stumping rule | Cricket News – Times of India

‘Tumko kuch nahi pata hai’: When Sakshi ‘taught’…

Share MS Dhoni and Sakshi. (Getty Images) NEW DELHI: India cricket legend Mahendra Singh Dhoni not only holds…