• February 5, 2023

जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की परवेज मुशर्रफ ने की थी तारीफ, जानें क्या दी थी सलाह

जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की परवेज मुशर्रफ ने की थी तारीफ, जानें क्या दी थी सलाह
Share

Pervez Musharraf MS Dhoni Team India: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. मुशर्रफ की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह और मुशर्रफ की एक मुलाकात काफी खास रही थी. मुशर्रफ ने धोनी से मिलने के दौरान उनके लंबे बालों की तारीफ की थी. यह किस्सा इतना चर्चित रहा है कि अभी भी किसी न किसी मौके पर सामने आ ही जाता है.

दरअसल भारतीय टीम 2005-06 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इस दौरे का तीसरा वनडे मैच लाहौर के दद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. धोनी ने इस मैच में 46 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए थे. उन्होंने 13 चौके जड़े थे. धोनी की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसी मैच के बाद मुशर्रफ ने धोनी के बालों की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ”अगर आप मेरी सलाह मानें तो इस हेयरकट में बहुत अच्छे लगते हैं और बाल मत कटवाना.” 

बता दें कि परवेज मुशर्रफ का जन्म भारत में ही हुआ था. उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. मुशर्रफ की मां ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. मुशर्रफ के पिता ब्रिटिश हुकूमत में बड़े पद पर थे. इसी वजह से उनका परिवार काफी सम्पन्न था. मुशर्रफ के परिवार की दिल्ली में एक बड़ी कोठी भी थी. मुशर्रफ की मां साल 2005 में भारत आई थीं. इस दौरान वे लखनऊ, अलीगढ़ और दिल्ली में घूमीं थीं. उनकी भारत के साथ काफी अच्छी यादें रही हैं. 

 

यह भी पढ़ें : Shaheen Afridi Nikah: शाहीन के निकाह में शामिल नहीं हुए हारिस राउफ और वसीम अकरम, जानें क्या रहा कारण




Source


Share

Related post

रांची में अभ्यास के बाद MS Dhoni के घर ‘डिनर’ पर पहुंचे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

रांची में अभ्यास के बाद MS Dhoni के…

Share विराट कोहली गुरुवार को एमएस धोनी के घर पहुंचे. कोहली टीम इंडिया के साथ रांची में हैं,…
‘She’s the reason India won’: R Ashwin can’t stop praising India’s breakout bowler from the World Cup | Cricket News – The Times of India

‘She’s the reason India won’: R Ashwin can’t…

Share India Women’s cricket team (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images) Former India off-spinner Ravichandran Ashwin has lavished praise…
टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से…

Share टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ…