• March 17, 2023

PSL एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथ से फिसली जीत, बाबर आजम की टीम ने ऐसे पलटा मैच

PSL एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथ से फिसली जीत, बाबर आजम की टीम ने ऐसे पलटा मैच
Share

PSL 2023 Eliminator Match: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बीती रात (16 मार्च) पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीमें यहां आमने-सामने थी. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड को रोमांचक शिकस्त दी. इसी के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, पेशावर की टीम अब दूसरे एलिमिनेटर मैच में लाहौर कलंदर्स से टकराएगी.

इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पेशावर जाल्मी ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 28 गेंद पर 60 रन जोड़ डाले. यहां सईम अयूब (23) मोहम्मद वसीम पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान बाबर ने हसीबुल्लाह खान के साथ पारी को थोड़ा आगे बढ़ाया. हसीबु्ल्लाह (15) को शादाब खान ने आउट किया. हालांकि बाबर एक छोर पर टिके हुए थे. जब पेशावर की टीम का स्कोर 13 ओवर में 137 रन पहुंचा, तब बाबर (64) पवेलियन लौटे, उन्हें भी शादाब ने ही आउट किया.

बाबर आजम के आउट होने के बाद पेशावर की रन गति धीमी पड़ी और बैक टू बैक विकेट भी गिरने लगे. नतीजा यह हुआ कि एक समय 200 के पार जाती नजर आ रही यह टीम 8 विकेट खोकर महज 183 रन बना पाई.

आसान जीत की ओर बढ़ रही थी इस्लामाबाद यूनाइटेड
184 रन के लक्ष्य के जवाब में इस्लामाबाद ने अपना पहला विकेट 13 रन के कुल योग पर ही गंवा दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (10) जल्द पवेलियन लौट गए. इसके बाद एलेक्स हेल्स और सोहैब मकसूद के बीच 115 रन की साझेदारी ने इस्लामाबाद के लिए जीत की राह लगभग आसान कर दी थी. इस्लामाबाद को 6 ओवर में केवल 56 रन चाहिये थे और उसके हाथ में 9 विकेट बाकी थे. यहां सोहैब मकसूद (60) आउट हुए और फिर विकटों की झड़ी लग गई. 

26 रन के अंदर गंवा दिए 5 विकेट
मकसूद के आउट होने के साथ ही 27 गेंद के अंदर इस्लामाबाद ने महज 26 रन जोड़ते हुए 5 विकेट गंवा दिए. यहीं पर इस टीम के हाथ से जीत फिसल गई. आखिरी दो ओवरों में शादाब खान ने जरूर 12 गेंद पर 26 रन जड़े लेकन यह नाकाफी रहे और इस्लामाबाद को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. पेशावर की ओर से आमिर जमाल और सलमान इर्शाद को दो-दो विकेट मिले, वहीं ओमरजई को एक विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: मैच जिताने के मामले में 5वें सबसे सफल कप्तान हैं डेविड वॉर्नर, दमदार रिकॉर्ड से बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान



Source


Share

Related post

PCB Yet To Issue NOCs To Babar Azam, Shaheen Afridi, Says ‘Not Comfortable’ | Cricket News

PCB Yet To Issue NOCs To Babar Azam,…

Share File image of Babar Azam (right) and Shaheen Shah Afridi.© AFP Pakistan captain Babar Azam,…
Suryakumar Yadav knocked off the top spot in ICC Men’s T20I Player Rankings by Australia’s… | Cricket News – Times of India

Suryakumar Yadav knocked off the top spot in…

Share NEW DELHI: In the latest update to the ICC Men’s T20I Batting Rankings, there has been a…
PAK vs IRE: 107 के लक्ष्य में पाकिस्तान के छूटे पसीने, जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप से ली विदाई

PAK vs IRE: 107 के लक्ष्य में पाकिस्तान…

Share Pakistan vs Ireland Full Highlights: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच पाकिस्तान ने आयरलैंड…