- June 10, 2024
रद्द हो NEET परीक्षा, गड़बड़ी के आरोपों की जांच करे SIT, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
NEET UG 2024: NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में NEET रिजल्ट को रद्द घोषित कर दोबारा परीक्षा की मांग की गई है. साथ ही मांग की गई है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की SIT जांच की जाए और 4 जून 2024 को आए नतीजों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग रोका जाए. NEET परीक्षा को लेकर ये याचिका तेलंगाना के अब्दुल्ला मोहम्मद फैज ने दाखिल की है.
दरअसल, NEET 2024 की परीक्षा में 23 लाख 33 हजार शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन 4 जून को नीट परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार की परीक्षा में 67 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं. जो हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले एक ही सेंटर के हैं. हालांकि, नीट का रिजल्ट 14 जून को घोषित होना था, लेकिन 10 दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए गए.
नीट परीक्षा का रिजल्ट सवालों के घेरे में आ गया और छात्रों ने NEET रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. इस याचिका में SIT जांच की मांग और काउंसिलिंग रोकने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- NEET Exam Scam: ‘मैं स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि…’, NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर हमला