• June 11, 2023

राजस्थान से लेकर बिहार तक इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें 

राजस्थान से लेकर बिहार तक इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें 
Share

Petrol-Diesel Price Update: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है. वहीं देश के कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखा गया है. तेल कंपनियों ने सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई चेंजेज नहीं हुए हैं. 

​नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल प्राइस 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है. 

किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ ईंधन 

देश के कई शहरों में फ्यूल रेट्स में बदलाव देखा गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल एक पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर पर है. 

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे महंगा होकर 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर पर हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 96.99 रुपये पर स्थिर हैं और डीजल 21 पैसे घटकर 89.65 रुपये प्रति लीटर पर हैं. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 107.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे बढ़कर 94.26 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रही है. 

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट्स 

अगर आप अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं तो आप एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक  <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर अपने फोन से एसएमएस भेज सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Multibagger Stock: 10 साल में 6000% रिटर्न, टाटा के इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को बनाया 6 लाख



Source


Share

Related post

Crude Oil: अगले महीने घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, सऊदी अरब से आने वाली है खुशखबरी

Crude Oil: अगले महीने घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल…

Share Petrol Diesel Rate: क्रूड ऑयल के दाम अक्टूबर में तेजी से नीचे जा सकते हैं. दुनिया के…
आज से कम हुआ कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स, एक झटके में इतनी बड़ी कटौती

आज से कम हुआ कच्चे तेल पर विंडफॉल…

Share<p>सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को कम कर दिया है.…
कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने बढ़ाया विंडफॉल गेन टैक्स, कच्चे तेल और डीजल पर केवल लागू

कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद…

Share Windfall Gain Tax: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद सरकार ने घरेलू क्रूड ऑयल पर…