• March 14, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, 2 रुपये/लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल – डीजल

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, 2 रुपये/लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल – डीजल
Share

Petrol – Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती का फैसला लिया गया है. सरकारी तेैल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है जो 15 मार्च 2024 से लागू मानी जाएगी. 

पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती किए जाने पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है. 

क्या है पेट्रोल – डीजल की नई कीमत

राजधानी दिल्ली में कीमतों में कमी के बाद पेट्रोल 94.72 रुपये तो मुंबई में 104.21 रुपये, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर में मिलेगी. जबकि डीजल की नई कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 87.62 रुपये, मुंबई में 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी कीमतों में कमी की जानकारी 

इससे पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल – डीजल की कीमतों में कटौती के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ये सूचित किया है कि उन्होंने पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का फैसला किया है. नई दरें 15 मार्च 2024 से सुबह 6 बजे से लागू होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ताओं की ओर से किए जाने वाले खर्च को बूस्ट मिलेगा तो 58 लाख हेवी गुड्स व्हीकल्स जो डीजल पर चलती है, 6 करोड़ कारें और 27 करोड़ टू-व्हीलर्स चलाने वालों के लिए ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी. 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से नागरिकों को कई फायदें होंगे. 

  • नागरिकों के डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी होगी.
  • टूरिज्म और ट्रैवल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा.
  • महंगाई पर नकेल कसी जा सकेगी.
  • उपभोक्ता का भरोसा बढ़ेगा और ज्यादा खर्च कर सकेंगे.
  • ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर लोगों के खर्च में कमी आएगी.
  • लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर्स का मुनाफा बढ़ेगा.
  • किसानों के लिए ट्रैक्टर और पंप सेट ऑपरेट करने पर लागत में कमी आएगी. 

ये भी पढ़ें 

Fitch Ratings: फिच का अनुमान, 2024-25 में 7% रह सकती है GDP, इस वर्ष की दूसरी छमाही में सस्ता होगा कर्ज!

 




Source


Share

Related post

Dominica to bestow its highest civilian award upon PM Modi | India News – Times of India

Dominica to bestow its highest civilian award upon…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will be conferred with the highest civilian award of the Commonwealth…
Coldplay adds fourth show in Ahmedabad for India tour 2025; tickets to go on sale on November 16 – Details Inside | – Times of India

Coldplay adds fourth show in Ahmedabad for India…

Share Heads up Coldplay fans! The British rock band on Wednesday announced a fourth show, set to take…
Cyber Security Summit: Times of India and HDFC Bank join forces to educate India about internet safety | India News – Times of India

Cyber Security Summit: Times of India and HDFC…

Share TOI and HDFC join hands for cyber security summit As the world becomes more and more digital,…