• April 12, 2023

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें
Share

Petrol Diesel Price on 12 April 2023: मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में बढ़त के बाद आज बुधवार के दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. मगर इस गिरावट का असर आज देश के कई शहरों पर नहीं दिख रहा है. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में कई जगह पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बढ़त दर्ज की जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.07 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 81.47 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमतों में 0.05 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 85.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है.

देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़त

आज यानी 12 अप्रैल 2023 को बुधवार के दिन देश के कई शहरों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ आदि में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है. नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 3 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 97.00 रुपये और 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में बुधवार को पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 108.75 रुपये और 93.97 रुपये लीटर बिक रह है. लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल भी 5 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपये और 89.81 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रहा ह. आज यहां पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम हैं स्थिर-

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत-

देश में सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. यह कीमत इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से ही तय होती हैं. देश के अलग-अलग शहर और राज्य का फ्यूल रेट्स अलग-अलग होता है. ऐसे में इसे चेक करने के लिए आप SMS का सहारा ले सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर फ्यूल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. फिर कुछ मिनटों में ही आपको पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का पता चल जाएगा. 

ये भी पढ़ें

Crude Oil News: भारत के लिए कच्चा तेल आयात करना हो सकता है महंगा, भारतीय अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है खामियाजा!



Source


Share

Related post

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल…

Share ITR Filing: भारत में हर टैक्सपेयर के लिए यह जरूरी है कि वह समय पर अपना आयकर…
क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…