• January 19, 2023

देश के इस शहर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा, जानें अपने शहर के ईंधन के नए रेट

देश के इस शहर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा, जानें अपने शहर के ईंधन के नए रेट
Share

Petrol Diesel Rate Today: देश में सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि देश के लोगों को आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत से राहत नहीं मिली है. वहीं अंतराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो लगातार दो दिनों से कच्चे तेल में बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी तेल की मांग बढ़ने से हो रही है. 

तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल डीजल के रेट में 22 मई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया है. OMCs ने 19 जनवरी 2023 के लिए मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव को जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कहां पर तेल सबसे सस्ता और कहां महंगा मिल रहा है. 

कहां सस्ता और महंगा मिल रहा पेट्रोल 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी से आने वाले समय में ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान एंड निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है, जो सबसे सस्ता ईंधन है. वहीं देश में सबसे महंगा पेट्रोल की बात करें तो गंगानगर में पट्रोल 113.48 रुपए और डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जो अन्य शहरों की तुलना में महंगा है. 

देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये  प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

  • बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना- पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

एनसीआर में पेट्रोल डीजल के रेट 

एनसीआर में रहने वाले लोगों को भी पेट्रोल डीजल से राहत नहीं मिली है. गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल के रेट 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं. 

पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे जानें 

एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल अपने कस्टमर्स को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव को चेक करने की सुविधा देती हैं. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद तेल कंपनी कस्टमर को मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल भाव भेज देंगी. इस तरह आपको अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें

Reliance Capital: रिलायंस कैपिटल के लिए दूसरी नीलामी 23 जनवरी तक टली, जानिए NCLT ने क्यों लगाई रोक



Source


Share

Related post

आज से कम हुआ कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स, एक झटके में इतनी बड़ी कटौती

आज से कम हुआ कच्चे तेल पर विंडफॉल…

Share<p>सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को कम कर दिया है.…
भारत से दुबई में सस्ती मिलती हैं ये 5 चीजें, नहीं हो रहा भरोसा तो खुद देख लें

भारत से दुबई में सस्ती मिलती हैं ये…

Share दुबई की चमक धमक देख लोगों को लगता है कि यह शहर काफी महंगा होगा. ये सच…
तेल कंपनियों को राहत, सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में की कटौती

तेल कंपनियों को राहत, सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम…

Share Windfall Tax: केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बार फिर विंडफॉल टैक्स में बदलाव का ऐलान किया…