• October 27, 2023

कच्चे तेल में उछाल जारी, पटना और पुणे समेत कई शहर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें रेट

कच्चे तेल में उछाल जारी, पटना और पुणे समेत कई शहर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें रेट
Share

Petrol Diesel Rate on 27 October 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. चेन्नई में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की आज की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

इन शहरों में भी बदल गए पेट्रोल-डीजल की कीमत-

  • आगरा- पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये, डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अहमदाबाद- पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 96.40 रुपये, डीजल 3 पैसे महंगा होकर 92.14 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 108.51 रुपये, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 93.74 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • पटना- पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.04 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • पुणे- पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 106.59 रुपये, डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93.09 रुपये लीटर मिल रहा है.

क्या है कच्चे तेल का हाल?

वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है. इजराइल-हमास युद्ध के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0.58 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 83.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.66 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 88.51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है.

कैसे चेक करें अपने शहर के नए रेट्स-

अगर आप चाहें तो अपने शहर के फ्यूल रेट केवल एमएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE दाम पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ मिनटों में ही आपको नए रेट की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Income Tax Return: 9 वर्ष में आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 90% का उछाल, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.41 करोड़ ने भरा आईटीआर



Source


Share

Related post

सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है? हर चाय की दुकान पर मिल जाते हैं इससे जुड़े प्रोडक्ट

सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है?…

Share<p>भारत में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. इन्हीं में से एक…
Goodie morning, India: FM’s ‘detax diet’ brings bonanza for middle class – The Times of India

Goodie morning, India: FM’s ‘detax diet’ brings bonanza…

Share This Budget is for aspirations of 140cr Indians… It’s a force multiplier… will increase savings…and growth —PM…
Unione Budget 2025: India Post to be transformed into large logistic body with 1.5 lakh rural post offices – The Times of India

Unione Budget 2025: India Post to be transformed…

Share Finance Minister Nirmala Sitharaman, presenting the Union budget 2025, announced plans for 1.5 lakh rural post offices…