• February 21, 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Share

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के दूसरे राउंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है. इसके तहत देश के 730 से अधिक जिलों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर्स ने एक प्रेस रिलीज इसकी जानकारी दी है.

इन उम्र के युवाओं को मिलेगा मौका

सरकार की इस स्कीम के तहत 21 से 24 साल के बीच उम्र के उन युवाओं को मौका दिया जाएगा, जो किसी फुल टाइम एकैडेमिक प्रोग्राम या नौकरी में नहीं है. इस स्कीम के जरिए युवाओं को अपना करियर शुरू करने का एक बढ़िया मौका मिलता है. इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में किया था. इस स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद बेरोजगार युवाओं के करियर को एक दिशा और उन्हें रोजगार का सही मौका देना है. सरकार की इस स्कीम का फायदा देश भर के 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को मिलेगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित 800 करोड़ रुपये का खर्च बैठ रहा है. 

कैसे करें अप्लाई? 

स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपना एक प्रोफाइल बनाएं. इसके बाद अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें. इसके लिए आप 12 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत उम्मीदवार तीन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

स्कीम के तहत 12 महीने के लिए इंटर्नशिप का मौका मिलेगा और इस दौरान हर महीने 5,000 रुपये भी मिलेंगे. इतना ही नहीं, इंटर्नशिप खत्म होने के बाद एकमुश्त 6,000 रुपये भी मिलेंगे. इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी. 

इंटर्न को इंश्योरेंस कवरेज का भी फायदा

सरकार की इस स्कीम के तहत इंटर्न को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी की तरफ से अलग से दुर्घटना बीमा कवरेज भी दी जाएगी.  

ये भी पढ़ें:

Tesla का जिक्र आते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, M&M के शेयरों में आई भारी गिरावट; आखिर क्यों?



Source


Share

Related post

Gold prices remains flat at record high ahead of Trump’s tariff announcement – The Times of India

Gold prices remains flat at record high ahead…

Share Gold (Representative image) Gold prices remained flat at their all-time high of Rs 94,150 per 10 grams…
Vodafone Idea shares up 19% as government raises stake to 48.99% – The Times of India

Vodafone Idea shares up 19% as government raises…

Share he government’s stake in Vi will increase to 48.99% from 22.6%. Vodafone Idea’s shares experienced a significant…
Bank Holidays April 2025: Banks closed on several days in April – check state-wise list – The Times of India

Bank Holidays April 2025: Banks closed on several…

Share April 2025 Bank Holidays List: The RBI issues an annual state-specific calendar detailing official bank holidays throughout…