• April 2, 2024

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
Share

PM Modi Rally in Rudrapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल, 2024) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीसरे कार्य़काल मेंहमारा लक्ष्य फ्री बिजली देने का है.  ‘

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली करते हुुए कहा, ”मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है. अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है.”

उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. तब तक न रुकना है, न थकना है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है.

पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी. 

उन्होंने आगे कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. 

रुद्रपुर नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 2019 के चुनाव में  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था. दरअसल, राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- ‘पलायन, बेरोजगारी, पेपर लीक पर जवाब दें PM मोदी,’ प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने साधा निशाना



Source


Share

Related post

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…
PM Modi To Inaugurate Semiconductor Conference In Delhi Tomorrow

PM Modi To Inaugurate Semiconductor Conference In Delhi…

Share Last Updated:September 01, 2025, 23:51 IST Prime Minister Narendra Modi will inaugurate ‘Semicon India 2025’, a conference…