• April 2, 2024

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
Share

PM Modi Rally in Rudrapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल, 2024) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीसरे कार्य़काल मेंहमारा लक्ष्य फ्री बिजली देने का है.  ‘

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली करते हुुए कहा, ”मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है. अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है.”

उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. तब तक न रुकना है, न थकना है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है.

पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी. 

उन्होंने आगे कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. 

रुद्रपुर नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 2019 के चुनाव में  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था. दरअसल, राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- ‘पलायन, बेरोजगारी, पेपर लीक पर जवाब दें PM मोदी,’ प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने साधा निशाना



Source


Share

Related post

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों को कुछ यूं किया दुलार

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने…

Share JD Vance Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (21 अप्रैल,2025) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और…
Bhagavad Gita & Natyashastra added to Unesco’s Memory of the World Register. Know about the 14 Indian treasures honoured by Unesco

Bhagavad Gita & Natyashastra added to Unesco’s Memory…

Share This collection consists of 248 manuscripts by Abhinavagupta (940–1015 CE), a remarkable Indian philosopher and polymath from…
‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, वक्फ कानून पर भड़की थी हिंसा

‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट…

Share पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने पर तीन…