• April 2, 2024

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट, उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
Share

PM Modi Rally in Rudrapur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल, 2024) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीसरे कार्य़काल मेंहमारा लक्ष्य फ्री बिजली देने का है.  ‘

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर रैली करते हुुए कहा, ”मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है. अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है.”

उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. तब तक न रुकना है, न थकना है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है.

पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी. 

उन्होंने आगे कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. 

रुद्रपुर नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 2019 के चुनाव में  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था. दरअसल, राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- ‘पलायन, बेरोजगारी, पेपर लीक पर जवाब दें PM मोदी,’ प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे से पहले कांग्रेस ने साधा निशाना



Source


Share

Related post

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान, व्यापार जगत में खुशी की लहर

पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन…

Share GST Reform: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देशवासियों के लिए…
Independence Day LIVE: Political Leaders Pour I-Day Greetings; Jaishankar Hails PM Modi’s Speech

Independence Day LIVE: Political Leaders Pour I-Day Greetings;…

Share 79th Independence Day Celebrations Live Updates: Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the 79th Independence…