• November 27, 2023

पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान तो TMC नेता शांतनु सेन के बिगड़े बोल, कहा- ‘क्रैश न हो जाए जेट’

पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान तो TMC नेता शांतनु सेन के बिगड़े बोल, कहा- ‘क्रैश न हो जाए जेट’
Share

BJP On Santanu Sen: तेजस विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ान भरने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन की क्रैश वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने सोमवार (27 नवंबर) को पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये लोग पीएम मोदी से नफरत करते हैं. 

शहजाद पूनावाला  ने कहा, ”पीएम मोदी और बीजेपी से नफरत करते-करते आप लोग भारत की वायु सेना से नफरत करने लगे है. आप तेजस के क्रैश होने की कामना करते लगे. सीएम ममता बनर्जी आपमें राष्ट्र भक्ति का थोड़ा सा भी अंश हे तो शांतनु सेन को पार्टी और सांसदी से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. शांतनु कह रहे हैं कि प्लेन ही क्रैश हो जाए. इससे सेना और वायु सेना को नुकसान होगा. जो कामना पाकिस्तान और चीन करते होंगे वो ये कर रहे हैं.”

शांतनु सेन ने क्या कहा है?
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ”मुझे थोड़ा डर लग रहा है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी थे तो इसरो फेल हो गया. अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. किक्रेटर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना. विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत हार गई क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में गए. मुझे डर है कि  तेजस क्रैश ना हो जाए.” 

टीएमसी ने क्या कहा?
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि तेजस फाइटर प्लेन है. लोकसभा चुनाव आ रहा है. बीजेपी की नीति तो लोग विरोधी है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और इसकी हम आलोचना कर रहे हैं. वो (पीएम मोदी) मैकप लगाकर तेजस में जा रहे हैं. पीएम मोदी का बुरा इरादा है वो क्योंकि वो रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. 

दरअसल, पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से शनिवार (25 नवंबर) को उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी भारतीय पीएम ने विमान से उड़ान भरी थी. 

ये भी पढ़ें- ‘KCR करना चाहते थे बीजेपी से गठबंधन’, तेलंगाना की रैली में बोले पीएम मोदी




Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
‘Europe important strategic region, Germany one of our most important partners’: PM Modi | India News – Times of India

‘Europe important strategic region, Germany one of our…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Friday highlighted the significance of the India-Germany strategic partnership, which…
India, Australia Launch Renewable Energy Partnership As PM Modi, Anthony Albanese Meet

India, Australia Launch Renewable Energy Partnership As PM…

Share PM Modi and Anthony Albanese welcomed the launch of the Renewable Energy Partnership (REP) Rio de Janeiro:…