• April 21, 2023

पीएम मोदी दो दिनों में केरल, मध्य प्रदेश, दादरा-नागर हवेली, दमन और दीव का करेंगे दौरा, जानें

पीएम मोदी दो दिनों में केरल, मध्य प्रदेश, दादरा-नागर हवेली, दमन और दीव का करेंगे दौरा, जानें
Share

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव का दौरे करेंगे. पीएम मोदी का दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू होकर मंगलवार (25 अप्रैल) को खत्म होगा. 

पीएमओ ने बताया कि पहले दिन यानी सोमवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां वो लगभग 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वो दादरा और नागर हवेली में पीएम मोदी नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी का केरल में कार्यक्रम

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के भव्य स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर रही बीजेपी की राज्य इकाई ने फेसबुक पर उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें कहा गया है कि विश्व नेता केरल आ रहे हैं. बीजेपी ने केरल को मिलने वाली वंदे भारत को प्रधानमंत्री का ‘विशु काइनेट्टम’ (विशु का उपहार) बताते हुए कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिसका केरल इंतजार कर रहा है. 

केरल का दौरा अहम क्यों है?

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी यहां बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक संपर्क कार्यक्रम कर रही है. पार्टी नेताओं ने हाल में ईसाई परिवारों से मेल मुलाकात और समुदाय के कुछ पादरियों के साथ नाश्ते पर उनकी बैठकों को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के बीजेपी के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.  पार्टी का मानना है कि पीएम मोदी की यात्रा से उनके मौजूदा अभियान को गति मिलेगी और आम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. 

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस के आरोपों के बीच बीजेपी चलाएगी ‘लिंगायत मुख्यमंत्री’ कैंपेन, क्या हैं इसके मायने?



Source


Share

Related post

मिडिल ईस्ट में भारत की डिप्लोमेसी, जॉर्डन किंग अब्दुल्ला से मिले PM मोदी, अम्मान से पाकिस्तान क

मिडिल ईस्ट में भारत की डिप्लोमेसी, जॉर्डन किंग…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (15 दिसंबर 2025) को दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे, जिसका उद्देश्य अरब…
‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले पर PM मोदी का रिएक्शन

‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए…
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता नगर निगम चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता…

Share केरल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. यहां स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में…