• April 21, 2023

पीएम मोदी दो दिनों में केरल, मध्य प्रदेश, दादरा-नागर हवेली, दमन और दीव का करेंगे दौरा, जानें

पीएम मोदी दो दिनों में केरल, मध्य प्रदेश, दादरा-नागर हवेली, दमन और दीव का करेंगे दौरा, जानें
Share

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव का दौरे करेंगे. पीएम मोदी का दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू होकर मंगलवार (25 अप्रैल) को खत्म होगा. 

पीएमओ ने बताया कि पहले दिन यानी सोमवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां वो लगभग 19,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वो दादरा और नागर हवेली में पीएम मोदी नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी का केरल में कार्यक्रम

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के भव्य स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर रही बीजेपी की राज्य इकाई ने फेसबुक पर उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें कहा गया है कि विश्व नेता केरल आ रहे हैं. बीजेपी ने केरल को मिलने वाली वंदे भारत को प्रधानमंत्री का ‘विशु काइनेट्टम’ (विशु का उपहार) बताते हुए कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिसका केरल इंतजार कर रहा है. 

केरल का दौरा अहम क्यों है?

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी यहां बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक संपर्क कार्यक्रम कर रही है. पार्टी नेताओं ने हाल में ईसाई परिवारों से मेल मुलाकात और समुदाय के कुछ पादरियों के साथ नाश्ते पर उनकी बैठकों को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के बीजेपी के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.  पार्टी का मानना है कि पीएम मोदी की यात्रा से उनके मौजूदा अभियान को गति मिलेगी और आम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. 

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस के आरोपों के बीच बीजेपी चलाएगी ‘लिंगायत मुख्यमंत्री’ कैंपेन, क्या हैं इसके मायने?



Source


Share

Related post

Ladli Behna Yojana monthly aid to be ₹1,500 after Diwali: M.P. CM Yadav

Ladli Behna Yojana monthly aid to be ₹1,500…

Share Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav. | Photo Credit: PTI More than 1.27 crore women beneficiaries of…
जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले…

Share न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…
‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां…’, विशाखापट्टनम से PM मोदी ने दुनिया

‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट…

Share International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशाखापट्टनम में लाखों लोगों के…