• June 22, 2023

राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, ‘भारत-अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं’

राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले, ‘भारत-अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं’
Share

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं.

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे. राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए यह बात कही.

दोनों देश “वी द पीपल” से बंधे हैं- राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपजे मुद्दों पर करीबी रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड को मजबूत किया है.’’

व्हाइट हाउस के प्रांगण में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों की मौजूदगी में बाइडन ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस में फिर आपका स्वागत है प्रधानमंत्री मोदी. मैं एक राजकीय यात्रा पर आपकी यहां मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं .’’ बिडेन ने कहा, “दो गौरवान्वित राष्ट्र तीन शब्दों – “वी द पीपल” से बंधे हैं.”

यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान- पीएम मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘ आज वहाइट हाउस में शानदार स्वागत सम्मान एक प्रकार से 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह अमेरिका में रहने वाले करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोगों का भी सम्मान है. इसके लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आभार प्रकट करता हूं.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से आधिकारिक वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कि दोनों देशों के समाज और संस्थाएं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं तथा दोनों (देशों) को अपनी विविधता पर गर्व है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश वैश्विक अच्छाई, शांति, स्थिरता के लिए काम करेंगे और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

ये भी पढ़ें- Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में ईसाई युवक को सुनाई गई मौत की सजा, भड़के अल्पसंख्यक संगठन



Source


Share

Related post

Rafale Bolster Polish Air Space as Poles “Prepare for War”

Rafale Bolster Polish Air Space as Poles “Prepare…

Share NEWS18 NEWS18 Looks Like Rakul Preet Is Hopping On The Denim-on-… NEWS18 Smiles, Laughter & Warmth PM…
‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी की ‘दोस्ती’ पर शशि थरूर ने कह दी बड़ी बात

‘रिश्ते सुधारने के लिए सिर्फ एक ट्वीट…’ ट्रंप-मोदी…

Share कांग्रेस के सांसद और लेखक शशि थरूर ने अमेरिका और भारत के बीच हालिया ट्रंप- मोदी के…
भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ के खिलाफ यूएस सांसद ने खोला मोर्चा, बहुत बुरे फंसे US प्रसिडेंट!

भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ के खिलाफ…

Share Trump Tariffs: भारत के खिलाफ अमेरिका ने कुल 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है. इनमें…