• May 30, 2024

ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे तक करेंग

ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे तक करेंग
Share

PM Modi Meditation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) की शाम प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की. निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान साधना शुरू की. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी.

पीएम मोदी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना

धोती और सफेद शॉल ओढ़े पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी. बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम की ओर से संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान मंडपम में ध्यान लगाना शुरू किया.

यह पीएम की निजी यात्रा- के. अन्नामलाई

ध्यान लगाना शुरू करने से पहले पीएम मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शिवगंगा में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से निजी यात्रा बताया. उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है.’’

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. जहां एक ओर थानथई पेरियार द्रविड़ कषगम सहित अन्य संगठनों ने मदुरै में मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी कई लोगों ने गो बैक मोदी लिखा.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का राजनीतिक विरोध किया जा रहा है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है.

यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे. यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.

ये भी पढ़ें : Lok Sabha elections 2024 Phase 7: पीएम मोदी से अफजाल अंसारी तक कई दिग्गजों की दाव पर लगी साख, सातवें चरण में देखें किससे भिड़ेगा कौन पूरी लिस्ट



Source


Share

Related post

Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels personal: ‘We’re both Republicans’ | India News – Times of India

Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels…

Share NEW DELHI:Union minister Ramdas Athawale on Wednesday suggested that Donald Trump‘s win was like a personal victory,…
शारदा सिन्हा का ABP News के साथ वो आखिरी इंटरव्यू, भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर दिखाया था आईना

शारदा सिन्हा का ABP News के साथ वो…

Share Sharda Sinha Old Interview: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका ने 72…
नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी…

Share Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल…