- December 20, 2023
फ्लाइट से राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या आ सकेंगे श्रद्धालु, कब से शुरू होगी ये सेवा, जानें
Ram Mandir Consecration Ceremony: आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (consecration ceremony) से पहले अयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. एयर इंडिया की तरफ से दिल्ली और अयोध्या को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए 30 दिसंबर को उद्घाटन फ्लाइट की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है. इस फ्लाइट के उड़ान के भरने के साथ ही यात्री विमान से अयोध्या आ-जा सकेंगे. दैनिक स्तर पर इसकी सेवाओं की आरंभ 16 जनवरी, 2024 से किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि 30 दिसंबर को उद्घाटन फ्लाइट IX 2789 दिल्ली से 11 बजे प्रस्थान करेगी और अयोध्या में 12 बजकर 20 मिनट पर उतरेगी. उसके बाद वापसी में अयोध्या से फ्लाइट संख्या IX 1769 दिल्ली के लिए 12 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दोपहर 2 बजकर 10 मिनट यहां पहुंचेगी. इस सफर के दौरान यात्री सिर्फ 80 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे.
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ए-321/बी-737 टाइप के विमान संचालन के लिए एक उपयुक्त विस्तारित रनवे उपलब्ध है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित है. एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
हर रोज 300 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया हर रोज 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) की ओर से 14 दिसंबर को आगामी अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) के लिए एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया था, जिसको भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया है.
इंडिगो चलाएगी 30 दिसंबर को अयोध्या के लिए उद्घाटन फ्लाइट
इंडिगो (IndiGo) ने 13 दिसंबर को कहा था कि वह 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी. वहीं, कमर्शियल सेवाएं 6 जनवरी से शुरू की जाएंगी.
इस माह के आखिर तक तैयार होगा एयरपोर्ट- ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 8 दिसंबर को कहा था कि अयोध्या में हवाईअड्डा इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी थी.
यह भी पढ़ें: बंगाल में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? पार्टी हाईकमान ने बैठक में साफ किए इरादे