• May 28, 2025

‘मैंने सोचा शादी टाल दूं, लेकिन…’, खान सर ने क्लासरूम में अपनी मैरिज को लेकर किया खुलासा

‘मैंने सोचा शादी टाल दूं, लेकिन…’, खान सर ने क्लासरूम में अपनी मैरिज को लेकर किया खुलासा
Share

Khan Sir Marriage: भारत के जाने-माने शिक्षक और चर्चित यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. खान सर ने कहा कि उन्होंने इसी महीने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. इस बात का खुलासा खान सर ने छात्रों को पढ़ाते हुए अपने एक वीडियो में साझा किया है. वीडियो में खान सर छात्रों के पढ़ाने के बीच इस बात का खुलासा किया. खान सर ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की बात को इसलिए गोपनीय बनाकर रखा क्योंकि उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चल रहा था.

खान सर की शादी की खबर छात्रों में खुशी की लहर

वीडियो में दिखा कि जब खान सर ने क्लास के दौरान अपनी शादी की बात का खुलासा किया, तब क्लास में बैठे सभी छात्र जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और चिल्ला-चिल्लाकर खुशी जाहिर करने लगे. सभी छात्र खुशी की लहर में ऐसे मग्न हो गए कि खान सर उन्हें शांत कराने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए थे, तब उन्होंने अपनी शादी को टालने तक का मन बना लिया था.

माता-पिता की खुशी के लिए की शादी

खान सर ने कहा, “मैंने सोचा था कि शादी को टाल दूं और सीमा पर जा रहे भारतीय सेना के जवानों की मदद करूं, लेकिन घरवालों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी और वो इससे निराश हो गए थे. तो मैंने भी एक शर्त रख दी कि शादी में कोई मेहमान नहीं आएगा और इसके बाद मैंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली.”

छात्रों से ही मेरी पहचान है- खान सर

उन्होंने कहा कि वे अपनी शादी के किसी भी आयोजन में अपने छात्रों को बुलाना चाहते थे, क्योंकि उन्हीं के कारण आज उन्हें इतनी पहचान मिली है. इसलिए शादी को बेहद सादगीपूर्ण और निजी रखा. उन्होंने क्लास में यह भी वादा किया कि अब जब देश में स्थिति सामान्य हो गए हैं, तो अब सभी छात्रों को पार्टी दी जाएगी.

कौन है खान सर की दुल्हनिया?

उल्लेखनीय है कि खान सर ने 7 मई को एएस खान नाम की युवती से शादी रचाई है. खान सर की दुल्हन भी बिहार की ही रहने वाली है. उनकी शादी समारोह में केवल परिवार और बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे.



Source


Share

Related post

इसे कहते हैं असली फैन, ‘600 किमी दूर सिर्फ संजू सैमसन के लिए’, लखनऊ से निराश लौटे चार दोस्त

इसे कहते हैं असली फैन, ‘600 किमी दूर…

Share भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच रद्द हो गया, इसकी वजह से चार बिहारी दोस्तों को…
Rajnath Singh Says Mock Drills During Op Sindoor Showed India’s Readiness

Rajnath Singh Says Mock Drills During Op Sindoor…

Share Last Updated:November 29, 2025, 16:22 IST Union Defence Minister Rajnath Singh was speaking at the valedictory ceremony…
New Bihar Cabinet Targets One Crore Jobs, Unveils Vision For ‘Tech Hub’ Of Eastern India In First Meet

New Bihar Cabinet Targets One Crore Jobs, Unveils…

Share Last Updated:November 26, 2025, 06:45 IST Chief Secretary Pratyaya Amrit detailed a multi-pronged strategy aimed at positioning Bihar…