• August 29, 2024

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 75 गुना सब्सक्राइब होकर हुआ क्लोज, बंपर लिस्टिंग गेन की उम्मीद

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 75 गुना सब्सक्राइब होकर हुआ क्लोज, बंपर लिस्टिंग गेन की उम्मीद
Share

Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ (Premier Energies IPO) जोरदार सब्सक्रिप्शन के साथ क्लोज हो गया है. संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले जबरदस्त रेस्पांस के बाद 2831 करोड़ रुपये का आईपीओ करीब 75 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 29 अगस्त 2024 आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. 3 सितंबर को प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. 

QIB कोटा 216.67 गुना सब्सक्राइब 

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में 1,22,89,227 शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे और इस कैटगरी में कुल 2,66,27,11,491 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. ये कैटगरी कुल 216.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 96,31,406 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 48,19,73,250 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी 50.04 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 2,24,73,279 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 17,27,54,472 शेयर्स के लिए आवेदन मिले हैं. ये कैटगरी 7.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 11.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है.   

 427 – 450 रुपये है प्राइस बैंड 

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ के जरिए 2831 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है जिसमें 1291.4 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए और 34,200,000 इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जा रहा है. 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 427 – 450 रुपये प्राइस बैंड फिक्स किया है. 

90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद 

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है. ग्रे मार्केट में शेयर 93 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. 451 रुपये वाले शेयर का 421 रुपये जीएमपी चल रहा है. यानि 871 रुपये पर आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है. 

3 सितंबर को आईपीओ की लिस्टिंग

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 27 से 29 अगस्त 2024 तक खुला था. 30 अगस्त को बेस्स ऑफ अलॉटमेंट तय किया जाएगा 2 सितंबर को रिफंड के साथ फंड को अनब्लॉक किया जाएगा. 2 सितंबर को सफल निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट होंगे और 3 सितंबर को बीएसई एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी. प्रीमियर एनर्जीज भारत की दूसरी बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्युल मैन्यफैक्चरिंग कंपनी है जिसके क्लाइंट्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, एनटीपीसी भी है.

ये भी पढ़ें 

Hurun India Rich List: नए अरबपति बनने के मामले में 2023 में भारत ने जड़ा ट्रिपल सेंचुरी, 5 दिन में बना एक नया बिलेनियर



Source


Share

Related post