- February 12, 2025
प्रियंका चोपड़ा की भाभी को शादी के 3 दिन बाद ही हुई ये परेशानी, सोशल मीडिया पर आकर किया खुलासा

Neelam Upadhyaya Skin Allergy: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को एक्ट्रेस नीलम चोपड़ा संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हैं. हल्दी से लेकर संगीत नाइट के डांस वीडियोज अभी भी वायरल हो रहे हैं. प्रियंका ने इस शादी में ननद का पूरा फर्ज निभाया. वो अपनी भाभी का लहंगा ठीक करती दिखीं. उन्होंने हर फंक्शन में फुल ऑन पार्ट लिया और एंजॉय किया.
इसी बीच प्रियंका की भाभी ने एक फोटो शेयर किया है और बताया कि उन्हें स्किन एलर्जी हो गई है. उनका कहना है कि शायद ये हल्दी से हुई है.
नीलम को हुई परेशानी
नीलम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो अपने शरीर पर हुई एलर्जी दिखा रही हैं. उन्होंने लिखा- ‘आखिर क्या हुआ? मुझे लगता है कि ये हल्दी पेस्ट का सूरज की किरणों से रिएक्शन हुए है. हालांकि, मैंने फंक्शन से कुछ दिन पहले पैच टेस्ट किया था. तब सब कुछ ठीक था. अब इसके लिए कोई उपाय?’
बता दें कि नीलम अपनी हल्दी पर बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने येलो कलर की वन स्ट्रैप ड्रेस कैरी की थी. इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और माथा पट्टी से कंप्लीट किया था. वहीं प्रियंका की बात करें तो उन्होंने येलो कलर का शरारा पहना था. हल्दी में प्रियंका ने जमकर डांस किया था. उनके डांस वीडियो चर्चा में रहे थे.
नीलम और सिद्धार्थ की बात करें तो अगस्त 2024 में उनकी सगाई हुई थी. दोनों को पहली बार मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन (2019) में देखा गया था. नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं. नीलम से पहले सिद्धार्थ की शादी इशिता कुमार के साथ फिक्स हो गई थी. लेकिन फिर किन्ही कारण से ये रिश्ता टूट गया.
ये भी पढ़ें- Karan Singh Grover love life: सेट पर खुल्लम खुल्ला रोमांस, करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट संग क्यों की थी शादी?