- December 2, 2023
Pro Kabaddi League Season 10 : इन् खिलाड़ियों के दम पर इस सीजन में दहाड़ेगी Bengaluru Bulls
PKL के सीजन 10 की शुरआत होने जा रही है है, इस बार आप 12 टीम्स को लाइव एक्शन करते हुए देखेंगे, Pro kabaddi की तैयारियाँ लग भग पूरी हो गयीं हैं और PKL सीजन 10 ki शुरुवात 2 December से होगी, PKL के क्रेज़ का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता की इसके साथ बढ़े bollywood सितारे भी जुड़ रहे हैं , PKL के 10वें सीजन के लिए Bengaluru Bulls ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। आगामी सीजन के लिए कवर पर खेलने वाले,Mahender Singh को कप्तान और कॉर्नर पर खेलने वाले Saurabh Nandal को उपकप्तान बनाया है।