• March 10, 2023

पेशावर के खिलाफ दिखी पोलार्ड की शानदार फील्डिंग, बाउंड्री लाइन पर पकड़ा सुपरमैन स्टाइल में कैच

पेशावर के खिलाफ दिखी पोलार्ड की शानदार फील्डिंग, बाउंड्री लाइन पर पकड़ा सुपरमैन स्टाइल में कैच
Share

Pakistan Super League, 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन का 27वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच में रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना दिए, जिसमें कप्तान बाबर आजम 73 जबकि सईम अयूब ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं पेशावर टीम ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में कुल 24 रन बटोरे. वहीं इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लग जाता लेकिन कायरन पोलार्ड ने शानदार फील्डिंग करते हुए हैरतअंगेज कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा.

पेशावर जाल्मी की टीम को इस मैच में कप्तान बाबर आजम और सईम अयूब की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़ दिए थे. यहां से मुल्तान सुल्तान के गेंदबाजों के लिए रनों की रफ्तार को कम करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. पेशावर की तरफ से मोहम्मद हैरिस और टॉम कोल्हेर कैडमोरे ने भी तेजी के साथ रन बनाए.

19 ओवर तक पेशावर जाल्मी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए थे. मुल्तान सुल्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने आए अनवर से टीम को बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने पूरे ओवर में अकेले 24 रन देते हुए स्कोर को 242 रनों तक पहुंचा दिया.

अनवर अली ने आखिरी ओवर में दिए 3 छक्के और 1 चौका

धीमी ओवर गति के चलते मुल्तान सुल्तान को पारी के आखिरी ओवर में 30 गज के सर्किल में 5 खिलाड़ियों रखना पड़ा. वहीं ओवर को लेकर बात की जाए तो अनवर अली ने पहली गेंद जहां वाइड फेंकी वहीं इसके बाद अगली गेंद पर टॉम कोल्हेर कैडमोरे ने छक्का लगा दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर जहां चौका आया तो वहीं तीसरी गेंद पर एक और छक्का लग गया.

अनवर अली ने अपने इस ओवर की चौथी गेंद पर कैडमोरे ने फिर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और एक समय सभी को लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर जाएगी लेकिन कायरना पोलार्ड ने शानदार फील्डिंग करते हुए पहले गेंद परो बाउंड्री लाइन के अंदर किया और फिर उसे कैच में तब्दील कर लिया. इसके बाद ओवर 5वीं गेंद पर वहाब रियाज ने छक्का लगा दिया और आखिरी गेंद पर 1 रन आया. अनवर अली ने इस मैच में अपने 4 ओवरों में 66 रन देने के साथ 1 विकेट हासिल किया.

 

यह भी पढ़े…

IND vs AUS, Ahmedabad Test: जब एक आम दर्शक के इंतजार में रुक गया क्रिकेट मैच, देखें इस मजेदार घटना का वायरल वीडियो




Source


Share

Related post

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में समझें

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है…

Share सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट मैचों में कई सारी असमानताएं होती हैं. इन्हीं में एक असमानता…
पहले जड़ा छक्का फिर मौत, बैटिंग के दौरान हार्ट अटैक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

पहले जड़ा छक्का फिर मौत, बैटिंग के दौरान…

Share Cricketer Death Cardiac Arrest in Punjab: सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया है,…
Sai Sudharsan’s power play: Unpacking southpaw’s scientific approach to T20 batting | Cricket News – Times of India

Sai Sudharsan’s power play: Unpacking southpaw’s scientific approach…

Share (L-R) Power-hitting specialist coach Shanon Young with Sai Sudharsan, his elder brother Sai Ram and mother Usha…