• August 6, 2023

सरकारी बैंकों ने खूब कूटा मुनाफा, साल भर में प्रॉफिट डबल, सबसे आगे आया इसका नाम

सरकारी बैंकों ने खूब कूटा मुनाफा, साल भर में प्रॉफिट डबल, सबसे आगे आया इसका नाम
Share


<p>सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय के दौरान शानदार सुधार देखने को मिला है. एक समय लगातार घाटे से सफेद हाथी साबित हो रहे ये बैंक रिकॉर्ड मुनाफा कमाने लग गए हैं. पिछले वित्त वर्ष में मुनाफा कमाने का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सरकारी बैंक अब इस साल और बेहतर प्रदर्शन करने की राह पर हैं. पहली तिमाही के मुनाफे के आंकड़ों से यह ट्रेंड साफ हो रहा है.</p>
<h3>डबल से भी ज्यादा हो गया प्रॉफिट</h3>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यानी अप्रैल-जून 2023 के दौरान 12 सरकारी बैंकों का मुनाफा बढ़कर 34,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले अप्रैल-जून 2022 यानी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इन सरकारी बैंकों का मुनाफा 15,306 करोड़ रुपये रहा था. इसका मतलब हुआ कि साल भर में इन सरकारी बैंकों का मुनाफा डबल से भी ज्यादा हो गया.</p>
<h3>पिछले वित्त वर्ष में बना ये रिकॉर्ड</h3>
<p>इससे पहले पिछले वित्त वर्ष के दौरान सरकारी बैंकों ने मुनाफा कमाने का नया रिकॉर्ड बनाया था. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया था. इस बार देखें तो अभी एक ही तिमाही गुजरी है और आंकड़ा 35 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच चुका है. इससे लगता है कि सरकारी बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान मुनाफा कमाने का पिछले साल का आंकड़ा पार कर सकते हैं.</p>
<h3>कमाने में सबसे आगे एसबीआई</h3>
<p>पिछले वित्त वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा मुनाफा एसबीआई को हुआ था. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सरकारी बैंकों के मुनाफे में अकेले एसबीआई ने 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान दिया था. यानी एक तरफ बाकी सभी बैंकों का प्रदर्शन और दूसरी तरफ अकेले एसबीआई. जून तिमाही के दौरान भी एसबीआई का दबदबा बना रहा और उसने अकेले 16,884 करोड़ रुपये का योगदान दिया.</p>
<h3>सबसे ज्यादा बढ़ा पीएनबी का मुनाफा</h3>
<p>बढ़ोतरी के मामले में सबसे आगे पंजाब नेशनल बैंक का नाम रहा. जून तिमाही में पीएनबी को 1,255 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो साल भर पहले की समान तिमाही में 308 करोड़ रुपये था. इस तरह पीएनबी का मुनाफा साल भर में 307 फीसदी बढ़ा. एसबीआई के मुनाफे में सालाना आधार पर 178 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पहली तिमाही में सिर्फ पंजाब एंड सिंध बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अंबानी की सैलरी जीरो, जबकि रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना और नौकरियों का बना दिया रिकॉर्ड" href="https://www.abplive.com/business/reliance-industries-result-ril-annual-report-2022-23-mukesh-ambani-latest-salary-in-rupees-2468298" target="_blank" rel="noopener">अंबानी की सैलरी जीरो, जबकि रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना और नौकरियों का बना दिया रिकॉर्ड</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘Credit’ Where It’s Due: Women Borrowers Trebled In 2019-24, 60% From Rural & Semi-Urban Areas, Says NITI Aayog – News18

‘Credit’ Where It’s Due: Women Borrowers Trebled In…

Share Last Updated:March 04, 2025, 00:53 IST As of December 2024, 27 million women were monitoring their credit,…
FD पर ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न, चेक करें कहां कितना मिल रहा है इंटरेस्ट

FD पर ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त…

Share FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट पैसों को इंवेस्ट करने और बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है. इन…
गांवों में अब तेजी से घट रही है गरीबी, SBI की इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

गांवों में अब तेजी से घट रही है…

Share Rural Poverty: भारत के गांवों में गरीबी तेजी से घट रही है. एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट…