• April 2, 2023

आईपीएल में रन लुटाने वाले टॉप गेंदबाजों में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर! देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में रन लुटाने वाले टॉप गेंदबाजों में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर! देखें पूरी लिस्ट
Share

IPL Stats: आईपीएल 2023 सीजन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य है. पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि उमेश यादव के अलावा सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती को 1-1 कामयाबी मिली.

शार्दुल ठाकुर के स्पेल में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जोड़े 43 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के 4 ओवर में 43 रन बने, लेकिन इस गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. दरअसल, आईपीएल इतिहास में शार्दुल ठाकुर ने 17वीं बार अपने स्पेल में 40 रनों से ज्यादा खर्च किए. हालांकि, इस फेहरिस्त में टॉप पर उमेश यादव और मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 19-19 बार अपने स्पेल में 40 रनों से ज्यादा खर्च किए हैं. जबकि ड्वेन ब्रॉवो के स्पेल में 18 बार विपक्षी बल्लेबाजों ने 40 रनों से ज्यादा बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में ट्रेंट बोल्ट पांचवें नंबर पर हैं.

इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट के स्पेल में विपक्षी बल्लेबाजों ने 17 बार रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 40 रनों से ज्यादा खर्त करने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमेश यादव के अलावा मोहम्मद शमी, ड्वेन ब्रॉवो, शार्दुल ठाकुर और ट्रेंट बोल्ट शामिल है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना डाले.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, बताया भविष्य का सुपरस्टार



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई

‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के…

Share Shoaib Akhtar On Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं,…