• December 5, 2024

‘पुष्पा 2’ भी निकली ‘फायर’, रिलीज होते ही मचाया बवाल , लोग बोले- मेगा ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म

‘पुष्पा 2’ भी निकली ‘फायर’, रिलीज होते ही मचाया बवाल , लोग बोले- मेगा ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म
Share

Pushpa 2 Twitter Review:सुकुमार द्वारा निर्देशित मच अवेटेड सीक्वल पुष्पा 2: द रूल आज, 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वहीं बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही फिल्म को फर्स्ट डे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह के शो हाउसफुल जा रहे है. वहीं अब लोगों ने इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते है कि लोगों को पुष्पा 2 कैसी लगी?

सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ को कैसा मिला रिव्यू?
‘पुष्पा 2’ में एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने अपने पुष्पा राज के किरदार से फायर लगा दी है.  कई लोगों पुष्पा 2 में अल्लू की परफॉर्मेंस को इसकी पहली इंस्टॉलमेंट से भी ज्यादा पावरफुल बताया है. वहीं श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेखावत के किरदार में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने भी एक बार फिर लोगों का दिल लूट लिया है. फिलहाल फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर दर्शको से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, “पुष्पा 2 द रूल पावर-पैक्ड. रेटिंग: 4/5, पुष्पा2 पूरी तरह से अल्लूअर्जुन शो है. एक अवॉर्ड वर्थी, नॉकआउट परफॉर्मेंस प्रेजेंट करती है… शानदार फर्स्ट हाफ… भंवर के रूप में फाफा सुपरमेसी, सुकुमार को कम मत आंकिए.”

 

एक अन्य एक्स पर लिखा, “पुष्पा 2 दरूल रिव्यू  यह आइक़निक स्टार अल्लूअर्जुन स्टैंडअलोन फिल्म है. कहानी कहना, एक्शन, भावनाएं, अभिनय, हे भगवान, यह सब टॉप लेवल का है.”

 

इनके अलावा भी तमाम लोगों ने पुष्पा 2 की तारीफ के खूब पुल बांधे हैं. 

 

 

इन सबके बीच पुष्पा 2 रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. लोग कई पायरेसी साइट्स से इस मूवी को फ्री में डाउनलोड कर धड़ल्ले से देख रहे हैं. वहीं ऑनलाइन लीक होने से पुष्पा 2 के मेकर्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है. 

ये भी पढ़ें-Pushpa 2: रिलीज होते ही HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’, मेकर्स को हो सकता है करोड़ों का नुकसान




Source


Share

Related post

Divya Dutta defends Rashmika Mandanna against criticism for her role in Vicky Kaushal’s ‘Chhaava’: ‘We gave our best, and now the audience is doing theirs’ | Hindi Movie News – The Times of India

Divya Dutta defends Rashmika Mandanna against criticism for…

Share Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna starrer ‘Chhaava’ is running successfully in theatres ever since its release on…
संभाजी महाराज बनकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे विक्की कौशल, देखें ‘छावा’ का कलेक्शन

संभाजी महाराज बनकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर…

Share Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.…
‘पुष्पा 2’ थिएटर्स से हट चुकी है फिर भी बना रही रिकॉर्ड!

‘पुष्पा 2’ थिएटर्स से हट चुकी है फिर…

Share Pushpa 2: एक तरफ जहां विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाहॉल में बवाल मचा रही है तो…