- August 13, 2023
पैसा है तैयार तो इस आईपीओ पर खेल सकते हैं दांव! 18 अगस्त को खुल रहा, जानें सभी डिटेल
Pyramid Technoplast IPO: पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त, 2023 को खुलने वाला है. इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी के इस इश्यू में निवेशक 22 अगस्त, 2023 तक निवेश कर पाएंगे. वहीं एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 17 अगस्त, 2023 को खुल जाएगा. कंपनी ने इस आईपीओ का साइज और प्राइस बैंड सब तय कर दिया है. अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि SBFC फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद अगस्त के महीने में खुलने वाला यह चौथा आईपीओ होगा.
कंपनी ने कितना तय किया है प्राइस बैंड?
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 151 से 166 रुपये के बीच तय किया गया है. ऐसे में निवेशक एक साथ 90 शेयर में पैसे लगा सकते हैं. ऐसे में उन्हें मिनिमम 14,940 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं आप इसमें अधिकतम 1,170 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. इसमें आप अधिकतम 1,94,220 रुपये का निवेश कर सकते हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीओ के जरिए कुल 55 लाख शेयर को फ्रेश जारी किया जा रहा है. वहीं कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 37.2 लाख के शेयर जारी करेंगे. अगर कंपनी के ऊपरी प्राइस बैंड की बात करें तो इसके जरिए कुल 153.05 करोड़ रुपये इस इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे.
राशि का क्या करेगी कंपनी
मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का कंपनी कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. इसके साथ ही इन पैसों से का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल के रूप में करेगी. इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को भी इस रकम से पूरा किया जाएगा. इस आईपाओ में 20 फीसदी हिस्सा NII, 30 फीसदी हिस्सा QIB और बाकी 50 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
क्या है कंपनी का जीएमपी-
वहीं ग्रेट मार्केट में कंपनी के जीएमपी की बात करें तो यह 20 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह शेयरों के दाम 186 रुपये तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में निवेशकों को 12 फीसदी तक अधिक रिटर्न इस आईपीओ में मिल सकता है. वित्त वर्ष 2023 में पिरामिड टेक्नोप्लास्ट में कंपनी का कुल कमाई 480 करोड़ रुपये की रही है. इसमें से 31.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Fixed Deposit: खत्म हो रही इन दो बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन! मिलेगा तगड़ा रिटर्न